scriptJeep Compass BS6 भारत में लॉन्च, जाने कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ | BS6 Jeep Compass 2020 Edition Launch in India with Great Features | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Jeep Compass BS6 भारत में लॉन्च, जाने कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

जीप कंपास को 16.49 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है जो 24.99 लाख तक जाती है। आपको बता दें कि नई जीप कंपास में ₹89000 की बढ़ोतरी हुई है।

Apr 21, 2020 / 11:48 am

Vineet Singh

Jeep Compass BS6

Jeep Compass BS6

नई दिल्ली: एसयूवी निर्माता कंपनी जी अपने अपनी पॉपुलर एसयूवी जीप कंपास ( Jeep compass ) को भारत में bs6 इंजन के साथ ( bs6 Jeep compass ) लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि जीप कंपास को 16.49 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है जो 24.99 लाख तक जाती है। आपको बता दें कि नई जीप कंपास में ₹89000 की बढ़ोतरी हुई है।

स्पोर्ट्स प्लस वेरिएंट

Jeep compass bs6 engine का एंट्री लेवल वेरिएंट स्पोर्ट्स प्लस के नाम से होगा। इस वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163 एचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। वहीं इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 173 एचपी की पावर जनरेट करता है। दोनों ही ऑप्शन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है।

लोंगिट्यूड वेरिएंट

Jeep compass 2020 bs6 के इस वेरिएंट में 17 इंच के एलॉय व्हील्स, पार्किंग कैमरा, की लेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह वेरिएंट सिर्फ डीजल इंजन में अवेलेबल है। इस वैरीअंट में 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपास डीजल ऑटोमेटिक में फोर व्हील ड्राइव ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपास लोंगिट्यूड प्लस में 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है। वही डीजल और ऑटोमेटिक वैरीअंट के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अवेलेबल है।

लिमिटेड वेरिएंट

लिमिटेड वेरिएंट इस एसयूवी का टॉप एंड मॉडल है जिसमें लोंगिट्यूड मॉडल वाला इंजन ऑप्शन दिया जाता है साथ ही इसमें 8.4 इंस का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फोर एयरबैग सेटअप, 18 इंच के एलॉय व्हील, ऑटोमैटिक हेडलैंप के साथ ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर भी मिलता है।

Home / Automobile / Jeep Compass BS6 भारत में लॉन्च, जाने कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो