
नई दिल्ली: भारत सरकार देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट कर रही है, इसके पीछे वजह है पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखना। दरअसल इलेक्ट्रिक वाहन ना के बराबर प्रदूषण फैलाते हैं लेकिन भारत में अभी इलेक्ट्रिक कारों का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हुआ है ऐसे में इलेक्ट्रिक कारें अभी आम लोगों की पहुंच से काफी दूर हैं ऐसे में सीएनजी कारें एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
देश में कई सारी कार कंपनियां हैं जो पेट्रोल डीजल कारों के साथ सीएनजी कारों पर भी फोकस कर रही हैं, तो आज इस खबर में हैं आपको देश में पॉपुलर सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन माइलेज देती हैं और इनसे आपकी जेब पर तो बोझ कम होता ही है साथ ही साथ पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10: मारुती की इस जबरदस्त कार को आप 4.18 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं और ये कार सीएनजी में 32.26 km/kg का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो ग्रीन : इस कार को आप 5.14 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं और इसमें पहले से ही सीएनजी किट लगा होता है। बता दें कि ये कार 31.79 km/kg का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 : भारतीयों के लिए Maruti suzuki alto 800 एक जाना माना नाम है, अगर आपको इस कार के सीएनजी वैरियंट ( CNG cars ) को खरीदते हैं तो ये आपको 3.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में मिल जाएगा और इसे चलाने पर आपको 33.44 Km/Kg का जबरदस्त माइलेज मिलता है।
मारुति सुजुकी वैगनआर : इस सीएनजी किट लगी हुई कार को आप 4.87 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में खरीद सकते हैं, बता दें कि ये कार 26.6 km/kg का जबरदस्त माइलेज देती है साथ ही इसका लुक भी बेहद शानदार है।
Published on:
25 Sept 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
