
citroen aircross
नई दिल्ली: अगर हम कहें कि 2019 भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के नए प्लेयर्स के लिए शानदार रहा तो गलत नहीं होगा। कम से कम किया सेल्टॉस (Kia Seltos) और एमजी हेक्टर (Mg Hector ) को मिली सफलता तो यही कहती है। खैर अब 2020 आ चुका है और इन दोनो प्रीमियम कारों को टक्कर देने के लिए मिड साइज एसयूवी Citroen C5 Aircross भारत में एंट्री देने वाली है। पिछले साल कंपनी ने इस कार को शोकेस भी किया था। आपको बता दें कि ये कार यूरोपियन मार्केट में पहले से मिल रही है और पिछले ncap टेस्ट में इस कार ने 4 स्टार रेटिंग हासिल की थी। यानि सिर्फ फीचर्स नहीं सेफ्टी के मामले में भी ये कार काफी शानदार है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ( Citroen C5 Aircross SUV) को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा। यानी इसके पार्ट्स बाहर से आएंगे और इंडिया में यह कार असेंबल होगी। Citroen C5 Aircross को बनाने के लिए Citroen ने भारत में सीके बिड़ला ग्रुप से हाथ मिलाया है। कंपनी का प्लांट तमिलनाडु में है। कंपनी की योजना भारत में हर साल एक नई कार लॉन्च करने की है। खैर चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कार इस साल कब लॉन्च होगी और इसमें कौन सी ऐसी बात है जिसकी वजह से ये सेल्टॉस और हेक्टर को कंप्टीशन देने वाली है।
फीचर्स - फीचर्स की बात करें तो इस कार में C5 Aircross SUV में ड्राइवर की हेल्प के लिए फॉर्वर्ड-लुकिंग कैमरा, ड्युअल फ्रंट एयरबैग और साइड एयरबैग, लोड लिमिटर्स के साथ सीटबेल्ट प्रिटेंशनर्स, सीटबेल्ट वार्निंग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और एयरबैग कट-ऑफ स्विच पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिये गए है। इसके अलावा Citroen में कैमरे के लिए रडार सेंसर वाला एक ऑप्शनल सेफ्टी + पैक भी आता है जो AEB (Auto Emergency Braking) सिटी, AEB इंटर-अर्बन, AEB पैडेस्ट्रियन और साइकिल सवारों का पता लगाता है।
इंजन- Citroen C5 Aircross में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनो का ऑप्शन मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी 1.6 लीटर टर्बो इंजन दे सकती है, जो 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जिसकी पावर 176 पीएस और टॉर्क 400 एनएम होगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
कीमत- यह कार भारत के केवल 10 शहरों में बेची जाएगी और इसकी कीमत 16 लाख रुपये के आसपास होगी।
Updated on:
02 Jan 2020 02:33 pm
Published on:
02 Jan 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
