
नई दिल्ली : ट्रैक्टर का नाम लेते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले Escorts का नाम आता है अब कंपनी ने देश के किसानों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल Escorts ने देश का पहला हाइब्रिड ट्रैक्टर लॉन्च किया है। भारत में यह अपनी तरह का पहला हाइब्रिड वाहन है, जो डीजल और बैटरी दोनों पर चल सकता है। कार निर्माता लंबे समय से गाड़ियों को पर्यावरण के अनुरूप बनाने के लिए इस तकनीक का इसेतमाल करते आ रहे हैं। एस्कॉर्टस ने हाइब्रिड बैकहो लोडर और मल्टी यूटिलिटी बैकहो लोडर को पेश किया है।
पॉवर - एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक हाइब्रिड ट्रेक्टर एक 4-व्हील-ड्राइव मॉडल है जिसे 70-75एचपी श्रेणी में तैनात किया गया है।हालांकि यह 70-75एचपी श्रेणी में है, लेकिन ट्रैक्टर को हाइब्रिड ड्राइवट्रेन की बदौलत 90एचपी तक बढ़ाया जा सकता है। ट्रैक्टर चलाने के लिए बैटरी पावर और डीजल इंजन दोनों का उपयोग करने की अनुमति देता है। आईसीई डायरेक्ट मोड सिर्फ डीजल इंजन से बिजली का उपयोग करता है। वहीं बैटरी-इलेक्ट्रिक मोड डीजल इंजन को बंद कर देता है और वाहन को पावर देने के लिए बैटरी का उपयोग करता है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसका प्लग-इन मोड एक दीवार सॉकेट पावर स्रोत से बैटरी चार्ज करने में सक्षम बनाता है। और ऐसे में ये ट्रैक्टर शुद्ध-इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में कार्य कर सकता है।
पॉवर ही नहीं ये ट्रैक्टर कई मामलों में बेहद खास है जैसे अगर बात करें ड्राइविंग की तो ये ट्रैक्टर चार ऑपरेटिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है। डीजल और इलेक्ट्रिक पावर दोनों को स्वतंत्र रूप से प्रोपल्शन के लिए इस्तेमाल करते हैं।
वहीं एस्कॉर्ट्स द्वारा दिखाए गए दूसरे बेकहो लोडर में भी समान ड्राइव मोड हैं, लेकिन कम पॉवर के साथ। एस्कॉर्ट्स हाइब्रिड बैकहो लोडर 50एचपी डीजल इंजन का उपयोग करता है, जिसे बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 75बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है। इस मशीन को सिर्फ-इलेक्ट्रिक मोड में नहीं चलाया जा सकता है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स- हाइब्रिड, आईसीई डायरेक्ट-ड्राइव और इलेक्ट्रिक एक्सवेटर दिए गए हैं। हाइब्रिड और आईसीई सही-ड्राइव मोड हाइब्रिड ट्रैक्टर के समान तरीके से काम करते हैं।
Updated on:
10 Sept 2019 12:49 pm
Published on:
10 Sept 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
