
FASTAG TOLL TAX
नई दिल्ली: आज रात 12 बजे से यानि 15 दिसंबर से हाइवे पर चलने के लिए गाड़ियों पर Fastag लगा होना जरूरी होगा। और जिन गाड़ियों पर ये टैग नहीं लगा होगा उन्हें दो गुना टोल टैक्स देना होगा। दरअसल डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। यहां तक कि फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मुफ्त में फास्टैग देने की सुविधा प्रदान की है जिसके बाद फास्टैग लगवाने में काफी तेजी आई है।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 520 टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से फास्टैग शुरू हो जाएंगे । अगर आपने अभी तक फास्टैग नहीं बनवाया है तो आज आखिरी दिन है जब आप ये काम कर सकते हैं क्योंकि इसके बाद आप टौल प्लाजा क्रॉस तो करेंगे लेकिन इसके लिए आपको दोगुना चार्ज देना होगा।
इस तरह करता है काम-
रेडियो फ्रीक्वेंसी इन्फ्रारेड (radio frequency identification) डिवाइस या RFID, एक छोटी सी चिप या स्टीकर होता है जिसे आप अपनी गाड़ी के आगे वाले शीशे पर चिपका सकते हैं। इसके लगे होने पर टोल प्लाजा से गुजरते हुए स्कैनर से स्कैन हो जाएगा और आपका टोल टैक्स कट जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक इस सिस्टम की वजह से सरकार को 75,000 करोड़ रुपये का फायदा होगा क्योंकि इस सिस्टम के चलते ईंधन और वक्त दोनो की बचत होगी।
टोल टैक्स के अलावा मिलेंगी और भी सुविधाएं-
सरकार FASTag के दूसरे जगहों पर इस्तेमाल को भी व्यावहारिक बनाने पर सोच रही है। सरकार की योजना इसे पार्किंग, पेट्रोल भराने के लिए भी किया जाएगा। रोड एंड ट्रासपोर्ट मिनिस्ट्री ने Hyderabad एयरपोर्ट पर एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया है।
इन वजहों से भी लग सकती है जुर्माना-
ओवरलोडिंग की वजह से देना पड़ सकता है जुर्माना- एनएचएआई के मुताबिक, अगर किसी वाणिज्य वाहन पर 20 फीसदी तक ओवरलोड है, तो वाहन मालिक से दोगुना 20 से 40 फीसदी ओवरलोड पर चार गुना, 40 से 60 फीसदी ओवरलोड पर छह गुना, 60 से 80 फीसदी पर आठ गुना और 80 से 100 फीसदी ओवरलोड पर दस गुना तक का जुर्माने वसूला जाएगा। इसके लिए टोल पर वजन तोलने की मशीने जैसे उपकरण लगाए जा रहे हैं, तो ट्रक के वजन का आंकलन करके टोल राशि ऑटोमैटिक ही काट लेंगे।
हर गाड़ी के लिए अलग है कलर-
Updated on:
14 Dec 2019 02:14 pm
Published on:
14 Dec 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
