scriptभारत में लॉन्च हुई नई Ford Endeavour BS6, 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से है लैस | Ford Endeavour BS6 Launched in India | Patrika News

भारत में लॉन्च हुई नई Ford Endeavour BS6, 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से है लैस

Published: Feb 26, 2020 11:23:29 am

Submitted by:

Vineet Singh

नई Ford Endeavour BS6 कंपनी के लिए एक बेहद ही ख़ास एसयूवी है और अब नये बीएस6 इंजन के साथ अपडेट होने के बाद इस मॉडल की डिमांड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

नई दिल्ली: Ford India ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Endeavour को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। नई Ford Endeavour BS6 कंपनी के लिए एक बेहद ही ख़ास एसयूवी है और अब नये बीएस6 इंजन के साथ अपडेट होने के बाद इस मॉडल की डिमांड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। तो ऐसे में आज हम आपको नई Ford Endeavour BS6 इंजन-पावर से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं।

आज लॉन्च होगी लग्जरी MPV Toyota Vellfire, फीचर्स और माइलेज है जबरदस्त

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो नई बीएस6 एसयूवी में इंजन और पावर की बात की जाए तो Ford Endeavour BS6 में 1996cc का BS6 इंजन है जो कि 3500 rpm पर 170 hp की पावर और 2000-2500 rpm पर 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस एसयूवी में 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

ऐसे बढ़ा सकते हैं अपनी Royal Enfield बुलेट का माइलेज

डाइमेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: डाइमेंशन के मामले में Ford Endeavour BS6 का फ्रंट ट्रैक 1560mm, रियर ट्रैक 1564 mm, लंबाई 4903 mm, ऊंचाई 1837 mm, व्हीलबेस 2850 mm, चौड़ाई 1869 mm और फ्यूल टैंक की बात करें तो 80 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Ford Endeavour BS6 के फ्रंट व्हील में Disc ब्रेक दिया गया है और रियर व्हील में Disc ब्रेक दिया गया है। वहीं Toyota Fortuner की लंबाई 4.795 m, चौड़ाई 1.855 m, ऊंचाई 1.835 m, व्हीलबेस 2.745 m, मिनमम टर्निंग रेडिएस 5.8 m, सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर और फ्यूल टैंक की बात करें तो Toyota Fortuner में 80 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो के फ्रंट व्हील में वेंटिलेटेड Disc ब्रेक दिया गया है और रियर में वेंटिलेटेड Disc ब्रेक दिया गया है।

लॉन्चिंग से पहले स्पॉट हुई Toyota Vellfire, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

कीमत

अगर बात करें तो नई Ford Endeavour BS6 की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत ₹ 29,55,000 है। Ford India की ऑफिशियल साइट के अनुसार, माइलेज की बात की जाए तो Ford Endeavour BS6 प्रति लीटर में 13.9 किमी का माइलेज दे सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो