
नई दिल्ली: चीन की दिग्गज SUV मैन्युफैक्चरर ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर ( GWM ) ( Great wall motors ) ( Great Wall Motors Ltd ) Auto Expo 2020 में अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स को भारत में पेश करने जा रही है। इस दौरान अपनी कॉन्सेप्ट एसयूवी को भी पेश करेगी जो भारत में साल 2025 तक सेल के लिए अवेलेबल होगी। कंपनी GWM Havel ब्रांड के तहत SUVs, Haval Concept H और कॉन्सेप्ट व्हीकल GWM Vision 2025 concept को शोकेस करेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक प्रॉडक्ट्स, इंटेलीजेंट सेफ्टी व कनेक्टिविटी के क्षेत्र में इनोवेशंस और एडवांस्ड ऑटोनोमस सिस्टम्स को भी शोकेस किया जाएगा।
ख़ास बात ये है कि Haval H Concept की जो इमेज टीज की गई है उसमें ये Haval F7 SUV जैसी दिख रही है। यह SUV रूस और चीन जैसे देशों में बिक्री के लिए मौजूद है। Haval H Concept, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड Endeavour को टक्कर दे सकती है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में F7 SUV 1.5 लीटर और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
कंपनी ने Concept Vision 2025 को पिछले साल यानी 2019 में शंघाई इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एग्जीबीशन में ग्लोबल डेब्यू किया था। GWM के चेयरमैन Wei Jianjun ने बयान में कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है क्योंकि हम भारत के व्हीकल मार्केट में एंट्री करने वाले हैं।
कंपनी जनवरी में ही जनरल मोटर इंडिया की तालेगांव फैक्ट्री को खरीद चुकी है ऐसे में आने वाले समय में कंपनी की तरफ से इसी फैक्ट्री में आने वाली कारों को तैयार किया जाएगा।
Published on:
31 Jan 2020 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
