
Honda City 2020 Launching Postporned
नई दिल्ली: Honda motors 16 मार्च को अपनी बेहद ही पॉपुलर प्रीमियम सेडान को होंडा सिटी ( Honda City 2020 ) को 16 मार्च 2020 को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। कंपनी ने होंडा सिटी की लॉन्चिंग के लिए किसी नई तारीख की घोषणा नहीं की है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी लंबे समय से नई होंडा सिटी की टेस्टिंग कर रही है और इसे 16 मार्च को लॉन्च भी किया जाना था। कंपनी अपने कर्मचारियों को कोरोना वायरस के खतरों से दूर रखना चाहती है जिसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक़ नई होंडा सिटी कई मायनों में बेहद ही ख़ास है। तो चलिए जानते हैं इस बार होंडा सिटी में क्या ख़ास देखने को मिलेगा।
लुक्स और डिजाइन- देखने में नई होंडा सिटी बिल्कुल फ्रेश दिखता है। इसमें बड़ी और चौड़ी क्रोम ग्रिल, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ रिवाइज्ड रैपराउंड एलईडी हेडलैम्प्स और नए डिजाइन के फॉग लैम्प दिए गए हैं। कार के बोनट की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। कार के पीछे की तरफ C-शेप में एलईडी टेललैम्प्स और वर्टिकल पोजिशन में लगे रिफ्लेक्टर्स के साथ नए डिजाइन का रियर बंपर दिया गया है। इस शानदार सेडान कार में मल्टी स्पोक डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं।
इंटीरियर की बात करें तो कार में नए डिजाइन का डैशबोर्ड और माउंटेड ऑडियो, ब्लूटूथ व क्रूज कंट्रोल के साथ नए डिजाइन की मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील जैसे फीचर्स नई जैज से लिए गए हैं।
सेफ्टी- सेफ्टी की बात करें, तो नई सिटी में 6 एयरबैग्स, मल्टी-ऐंगल रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी, वीइकल स्टैबिलटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी के दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर iVTEC टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 122bhp की पावर और 173Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर (थाईलैंड टेस्ट साइकल के अनुसार) का माइलेज देता है। दूसरा 1.5-लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड इंजन के मुकाबले यह माइल्ड-हाइब्रिड इंजन 48 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देगा।
Published on:
17 Mar 2020 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
