
honda city 2020
नई दिल्ली:Honda city भारत में काफी पसंद की जाती है । फिलहाल इस कार का 4th जनरेशन मार्केट में बिक रहा है और इसका मुकाबला Maruti Ciaz, Hyundai Verna , Toyota Yaris और Skoda Rapid के साथ माना जाता है। हालांकि वैसे तो ये कार हमेशा अपने कंप्टीटर्स पर भारी पड़ती है लेकिन इसके पिछले मॉडल को Ciaz और Hyundai Verna से कड़ी टक्कर मिल रही है।
हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि 2020 Honda City के साथ ये बदल जाएगा और पहले की तरह सिटी फिर से अपने सेगमेंट की बेस्ट कार बनकर उभरेगी। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा जा चुका है। इसके अलावा इस कार का लेटेस्ट रेंडर वर्जन देखकर भी इस कार के बारे में कई सारी बाते सामने आ गई है। आज इस कार की पहली झलक दुनिया के सामने आने वाली है।
2020 Honda City को कंपनी फिलहाल BS-6 इंजन के पेट्रोल वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। चलिए आपको बताते हैं कि इस कार में इस बार और कौन कौन सी खूबियां मिल सकती है। नया मॉडल पेश होने वाला है वो मौजूदा कार से कहीं ज्यादा लंबा होगा साथ ही इसके फ्रंट में बदलाव किया गया है और इस कार को स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गयी है। जानकारी के मुताबिक़ इस कार में रैपराउंड एलईडी हेडलैम्प, मोटी क्रोम स्ट्रिप के साथ चौड़ी ग्रिल और सेंटर में होंडा का एक बड़ा बैज दिया गया है।
रियर लुक की बात करें तो इसकी टेल लाइट्स में बदलाव किया गया है क्योंकि टेस्ट रन के दौरान इसे छिपाने की कोशिश की गयी है ऐसे में साफ हो गया है कि इस कार की टेल लाइट मौजूदा कार से अलग हो सकती है। इस कार जो थाईलैंड में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
इंजन- होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल बीएस-6 इंजन लगाया जाएगा, यह इंजन 117 बीएचपी का पॉवर प्रदान करने वाला है। इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लाया जाएगा । इसके अलावा 1 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 120 Bhp का पॉवर और200 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। वहीं 1.5 लीटर का डीजल ऑप्शन भी दिया जाएगा, 98.6 Bhpका पॉवर और200 Nm का टॉर्क पैदा करेगा।
Updated on:
25 Nov 2019 01:54 pm
Published on:
25 Nov 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
