13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में नहीं लॉन्च होगी Honda HR-V, ये है वजह

होंडा की कारों का अलग ही जलवा है काफी लंबे समय से होंडा hrv का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इस कार को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिससे कार के शौकीन के बीच मायूसी छा गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Aug 30, 2019

honda_hrv.jpg

नई दिल्ली: काफी दिनों से बाजार में honda की मिडसाइज एसयूवी HR-V का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था । लेकिन अब खबर आ रही है कि ये कार भारत में लॉन्च नहीं होगी। जी हां, खबरों के मुताबिक कंपनी द्वारा होंडा एचआर-वी को भारत में कंपनी द्वारा लाने की बहुत कोशिश की गयी लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया, और अब ये फाइनल हो गया है कि इस मॉडल को भारत में अब लॉन्च नहीं किया जाएगा।

नीति आयोग का दावा, 3-4 साल में सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन

ये है वजह-

होंडा एचआर-वी की भारत में लॉन्च रद्द किये जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण निवेश है, दरअसल कंपनी एचआर-वी के लिए सिर्फ 30 प्रतिशत की लोकल कम्पोनेंट की व्यवस्था कर पाएं थे तथा इसे बढ़ाने के लिए अधिक निवेश की जरुरत थी। ज्यादा निवेश करने पर कार की कीमत बढ़ सकती थी और यही वजह है कि घाटे के डर से कंपनी ने इस कार को भारत न लाने का फैसला किया है।

1.4 टन वजन उठा सकती है Bolero पिकअप, 3 साल की वारंटी के साथ हुआ लॉन्च

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि hrv को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। होंडा इसका उत्पादन अपने ग्रेटर नॉएडा वाले प्लांट में शुरू करने वाली थी । लेकिन फिलहाल इन सबपर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

10 लाख से कम की होगी इलेक्ट्रिक Kwid, जानें और भी कई बातें

कारों की बात करें तो फिलहाल होंडा जैज का हाइब्रिड और नई सिटी पर काम कर रही है। कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया है।