13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai Aura VS Maruti Dzire,जानें कौन सी कार है पैसा वसूल

आज की तारीख में अगर हुंडई ऑरा और डिजायर की तुलना की जाए तो आम आदमी के लिए दोनों में कौन सी कार खरीदना है

2 min read
Google source verification
aura vs dzire

aura vs dzire

नई दिल्ली : हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Aura का लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब फाइनली ये कार मार्केट में कदम रख चुकी है ऐसे में इसकी तुलना इस सेगमेंट की बाकी कारों से होना लाजमी है। इनमें भी सबसे पहले maruti dzire का नाम आता है । मारुति की ये कार हमारे देश में कितना पसंद की जाती है ये किसी से छिपा नहीं है ऐसे में आज की तारीख में अगर हुंडई ऑरा और डिजायर की तुलना की जाए तो आम आदमी के लिए दोनों में कौन सी कार खरीदना है ज्यादा फायदेमंद होगा जानने के लिए इन दोनों कारों का सिलसिलेवार कंपैरिजन

Tata Altroz के अलावा ये कारें भी देती हैं सुरक्षा की गारंटी, देखें तस्वीरें

फीचर्स- इन दोनो ही कारों में बॉडी कलर्ड बंपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी एवं एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, मैनुअल एसी, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और रूफ एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं लेकिन ऑरा अभी लॉन्च हुई है जिसकी वजह से इसमें कुछ अट्रैक्टिव फीचर्स मिलते हैं। उदाहरण के लिए ऑरा के बैस वेरिएंट में भी एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, फ्रंट पावर विंडो, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और इंटरनली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं लेकिन डिजायर में ऐसा नहीं है।

इंजन – दोनों ही कारें डीजल और पेट्रोल के ऑप्शन में मिलती है लेकिन पेट्रोल इंजन की बात करें तो ऑरा ( Hyundai Aura ) में दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। जबकि मारुति डिज़ायर केवल एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। दोनों ही कारों के 1.2 लीटर वाले पेट्रोल इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट समान है। लेकिन 1 लीटर इंजन की बात करें तो ऑरा का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यहां सबसे ज्यादा पावरफुल साबित होता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है

Hyundai Aura हुई मार्केट में लॉन्च, 3 इंजन वेरिएंट में होगी अवेलेबल

डीजल इंजन में दोनों कारों के इंजन की क्षमता अलग होने के बावजूद दोनो का आउटपुट समान है । लेकिन हुंडई ऑरा बीएस6 इंजन वाली कार है, जबकि डिजायर बीएस4 डीज़ल इंजन में उपलब्ध है।यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मारुति डिजायर डीज़ल केवल 31 मार्च 2020 तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। बता दें कि मारुति अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद अपनी सारी डीज़ल कारों को बंद कर देगी।

माइलेज- पेट्रोल ऑप्शन में मारुति डिज़ायर 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं ऑरा का माइलेज फिगर 20.50 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज के मोर्चे पर मारुति डिज़ायर ऑरा से काफी आगे नजर आती है क्योंकि डीजल इंजन में भी ऑरा का माइलेज 25.35/25.40 किलोमीटर प्रति लीटर है तो डिजायर का 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर है ।

कीमत- हुंडई ऑरा की कीमत 5.80 से शुरू होती है और डिजायर की कीमत भी 5.82 लाख रुपए से शुरू होती है। यानि कीमत में भी कोई खास अंतर नहीं है । यानि अब फैसला आपको करना है कि कौन सी कार आप खरीदना चाहते हैं।