
Hyundai i20 Nextgen
नई दिल्ली: हुडंई ( Hyundai ) जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Hyundai i20 के अपडेट वर्जन ( Hyundai i20 Nextgen ) को भारत में लॉन्च करने वाला है। बता दें कि इस कार के लुक से लेकर इसके फीचर्स में कई बड़े बदलाव किये गए हैं जिसके बाद ये कार पहले से काफी बेहतर हो गई है। कहा तो ये भी जा रहा है है कि हुंडई की i20 नेक्स्ट जेनरेशन कार में सन रूफ भी दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये कार किसी प्रीमियम हैचबैक कार की कैटेगरी में शामिल हो जाएगी। इस कार को हाल ही में टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत।
लीक तस्वीरों से यह जानकारी भी सामने आई है कि नेक्स्ट-जेनरेशन हुडंई आई20 में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, नई ग्रिल, बड़े टायर के साथ नए अलॉय वील्ज और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स होंगे।
कैबिन की बात करें, तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई आई20 में ज्यादा जगह होगी। इसके अलावा इस प्रीमियम कार में नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी खूबियां होंगी।
इंजन
नई हुडंई आई20 में बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। इसके अलावा कार में वेन्यू एसयूवी वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।
लुक
लुक की बात करें, तो नई आई20 का टेस्ट किया जा रहा मॉडल मौजूदा मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं दिख रहा है। हालांकि, टेस्टिंग किया जा रहा मॉडल शुरुआती है। नई आई20 का प्रॉडक्शन वर्जन मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी होगा। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। नई आई20 को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा।
Published on:
12 Jan 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
