
नई दिल्ली: हाल ही में दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारत में Hyundai Grand i10 Nios को लॉन्च किया था। ये एक अफोर्टेबल हैचबैक कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया गया है। अब कंपनी इस कार को भारी डिस्काउंट ( Car Discount ) के साथ खरीदने का मौक़ा दे रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत, इसके फीचर्स और इसकी कीमत।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में दो इंजन ऑप्शंस दिए जाते हैं जिनमें पहला 1197cc का पहला पेट्रोल इंजन है जो दिया गया है जो कि 83 Ps की मैक्सिमम पावर और 113.75 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे इंजन की बात करें तो ये 1186cc का डीजल इंजन है जो 75 Ps की मैक्सिमम पावर और 190.24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो Grand i10 Nios पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 20.7 Kmpl का माइलेज देती है तो वहीं AMT 20.5 Kmpl का माइलेज देती है। डीजल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन 26.2 Kmpl का माइलेज देती है और AMT 26.2 Km का माइलेज देती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Hyundai Grand i10 Nios में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। ये एक 5 सीटर कार है जिसमें आसानी से कोई भी छोटी फैमिली बैठ सकती है। इस कार की लंबाई 3805mm, चौड़ाई 1680mm और व्हीलबेस 2450mm का है।
कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो Hyundai Grand i10 Nios 504,990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है।
ऑफर
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 20 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है और इसके डीजल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 40 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स की दे रही है।
Published on:
15 Feb 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
