
hyundai
नई दिल्ली : कोरोना महामारी ( corona pandemic ) से जूझ रहे देश में इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Hyundai ने 8 दिनों का कार सैनिटाइजेशन कैंपेन लॉन्च किया है और इसको Hyundai Freedom Drive कैंपेन का नाम दिया गया है। 14 अगस्त से शुरू हुए इस कैंपेन के दौरान हुंडई चेक प्वाइंट्स पर कारों के सैनिटाइजेशन के साथ कई तरह के सर्विस दिए जाएंगे।
599 रुपये से शुरू होने वाले इस पैकेज में कार के इंटीरियर-एक्सटेरियर सैनिटाइजेशन और अंडरबॉडी कोटिंग पर छूट दी जाएगी। सर्विसिंग के दौरान कार में 50 हाई टच पॉइंट सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा लेबर चार्ज पर 20 प्रतिशत और अंडरबॉडी कोटिंग पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको मालूम हो कि Hyundai ने हाल ही में मोबिलिटी मेंबरशिप की योजना शुरू की है। इसके तहत लोगों को एक्सक्लूजिव ऑफर दिये जा रहे हैं।
ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर हुंडई मोबिलिटी मेंबरशिप एप्लिकेशन के माध्यम से कई ऑफर दिए जाएंगे। कंपनी ने मोबिलिटी ऑफर के लिए रेव, जूमकार, एविस और सवारी जैसे राइड पार्टनर के साथ साझेदारी की है। इसके इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स की जरूरत के लिए गाना और जी5, डाइनआउट और चायोस, हेल्थ के लिए 1एमजी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए पोरट्रॉनिक्स और लर्निंग के लिए वेदांतु ऐप से साझेदारी की है।
Published on:
14 Aug 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
