
Hyundai Santro BS6 2020 Launched
नई दिल्ली: दशकों से भारतीयों की पहली पसंद रही हुंडई सेंट्रो अब bs6 इंजन से लैस हो चुकी है ( Hyundai Santro bs6 ) । Bs6 Santro 2020 को 457490 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं नई Hyundai Santro bs6 में कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो नई सेंट्रो bs6 में 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 99 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और 5-speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई हुंडई सेंट्रो बी एस सिक्स ( Hyundai Santro bs6 2020 ) में dual-tone केबिन, रियर एसी वेंट्स के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। वहीं अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो नई हुंडई सेंट्रो बीएस6 में एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
Updated on:
20 Apr 2020 03:23 pm
Published on:
20 Apr 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
