
hyundai kite buggy
नई दिल्ली: Auto Expo 2020 में कार कंपनियों ने अपनी फ्यूचरिस्टिक कारों का कांसेप्ट दुनिया के सामने रखा है । ऐसी ही एक कार को hyundai ने भी इस ऑटो एक्सपो में हुंडई ने भी अपनी कांसेप्ट कार काइट बगी को पेश किया है। इस कार के शो में काफी चर्चे हो रहे हैं। यह एक 2-सीटर इलेक्ट्रिक बगी कार है जिसमे छत और दरवाजे नहीं है। इस कार की खास बात ये है कि कंपनी ने इसे पानी, जमीन, रेतीले और पथरीले इलाकों पर चलने के लिए तैयार किया है।
आपको बता दें कि हुंडई ने अभी इस कार का प्रोटोटाइप ही प्रस्तुत किया है। बहुत जल्द ही इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को भी पेश किया जाएगा। लुक्स और डिजाइन की बात करें तो ये कार दिखने में किसी फॉर्मूला 1 रेसिंग कार जैसा है । बगी मॉडल होने की वजह से इस कार की ऊंचाई काफी कम रखी गई है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इस कार में स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसके बीच में टचस्क्रीन डिसप्ले मिलता है।
ये भी पढ़ें- auto expo o 2020 : Volvo ने पेश किया Volvocopter, दो लोगों को बिठाकर उड़ सकती है ये फ़्लाइंग कार
इस ऑटो एक्सपो में हुंडई ने काइट बग्गी के अलावा हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार 'नेक्सो' को भी लोगों के सामने रखा है। इस कार की खास बात ये है कि ये जीरो उत्सर्जन कार क्योंकि इसका इंजन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मेल से तैयार की गई ऊर्जा से चलता है।
Auto Expo 2020 में हुंडई ने क्रेटा का नया मॉडल भी प्रस्तुत किया है। क्रेटा के ये मॉडल मॉर्च में लॉन्च होगा।
Updated on:
08 Feb 2020 01:33 pm
Published on:
08 Feb 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
