
नई दिल्ली: हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि 2019 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिहाज से बेहद बुरा रहा है। हर महीने गिरती बिक्री ने इसे सदी की सबसे गिरावट की परिधि में लाकर खड़ा कर दिया है। लेकिन सुस्ती के इस दौर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 2 बड़ी दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में कदम रखा । जी हां हम बात कर रहे हैं kia Motors और MG motors की। दोनो कंपनियों ने भारत में किआ सेल्टॉस ( kia seltos ) और एमजी हेक्टर ( MG Hector ) के साथ एंट्री की ।
मंदी के बावजूद धड़ल्ले से बिकीं ये कारें-
वैसे तो हर कंपनी गिरती बिक्री से परेशान रही लेकिन इन दोनों ही कंपनियों का भारतीय बाजार में डेब्यू ब्लॉक बस्टर रहा । दरअसल मंदी के बावजूद इन कारों को कस्टमर्स की तरफ से काफी अच्छा रेस्पॉन्स रहा ।
Kia Seltos-
सबसे पहले बात करते हैं किआ सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ ही इस कार ने नए रिकॉर्ड बनाए। सेल्टोस अपने लॉन्चिंग के बाद से ही अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है, अक्टूबर महीने में ही इसकी 12,800 यूनिट बेची गई । जो अपने आप में बड़ी बात थी। कस्टमर्स की तरफ से मिल रहे रेस्पॉन्स को देखते हुए अब कंपनी अपनी इस कार की कीमत में इजाफा करने वाली है। किया सेल्टोस को 9.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब खबर है कि इसकी कीमत में 1 जनवरी से 50,000 - 70,000 रुपयें की वृद्धि हो सकती है।
seltos की सफलता के बाद kia Motors का ऐलान , इन 2 नई कारों को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी
Mg Hector-
MG Hector की लॉन्चिंग के साथ ही लोगों में इस कार की दीवानगी देखी जा रही है। आपको बता दें कि हेक्टर को इंडियन मार्केट में बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है। एक महीने के भीतर ही हेक्टर को 28,000 बुकिंग मिली थीं। आलम ये है कि इस साल की इस कार की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और ओवरफ्लोइंग बुकिंग के चलते कंपनी ने इसकी बुकिंग को रोक दिया गया था। सिंतबर के आखिरी हफ्ते में इसकी बुकिंग को फिर से शुरू किया गया है इसके साथ ही कंपनी ने डबल शिफ्ट में प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है। Mg Hector के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी की सबसे बड़ी वजह इसके एडवांस फीचर्स हैं। हेक्टर देश की पहली इंटरनेट कार है और ये यूजर के वॉयस कमांड से ऑपरेट होती है। यही वजह है कि कस्टमर्स ने महंगी होने के बावजूद इसे हाथों- हाथ लिया। हेक्टर की शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-इंड वेरियंट की कीमत 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Published on:
28 Dec 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
