18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किआ मोटर्स ने जारी किया अपनी अगली SUV का टीजर, जानें डीटेल

साइड से देखने पर हिस्से में इसमें लगे अलॉय व्हील्स बेहद खास लगते हैं। इसके अलावा इस कार में रूफरेल भी लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
kia suv teaser

kia suv teaser

नई दिल्ली: Kia Motors ने 2019 में भारतीय बाजार में कदम रखे थे । किआ सेल्टॉस के बाद कंपनी कार्निवल को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है कार्निवल की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अगली suv की तैयारी शुरू कर दी है। किआ मोटर्स ने नए एसयूवी के कांसेप्ट का नया टीजर जारी किया है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करने वाली है।

लुक्स और डिजाइन- किआ की इस एसयूवी का लुक बेहद स्पोर्टी है । कार के टीजर में कार के सामने के हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल लगाया गया है, इसके दोनों किनारों पर हेडलैंप लगाया गया है तथा बोनट पर क्रीज दिए गए है। साइड से देखने पर हिस्से में इसमें लगे अलॉय व्हील्स बेहद खास लगते हैं। इसके अलावा इस कार में रूफरेल भी लगाया गया है। इसके पीछे हिस्से में दोनों किनारों पर टेललैंप दिए गए है तथा यह दोनों जुड़े हुए है।

Kia seltos को टक्कर देगी Skoda vision in, स्केच के बाद सामने आई नई जानकारी

लॉन्चिंग- कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 2020 तक लॉन्च कर सकती है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है । इसके प्रोडक्शन वर्जन की अधिक जानकारी कंपनी जल्द ही साझा कर सकती है। किआ सेल्टोस ( kia seltos ) की तरह ये कार भी फीचर्स के मामले में बेहद आधुनिक होने की उम्मीद की जा रही है।

इन कारों से होगी टक्कर- इस कार की लॉन्चिंग के बाद Hyundai Venue और Maruti Suzuki vitara brezza से होगी ।

Innova को टक्कर देगी Kia Carnival, मिलेंगी 2-2 सनरूफ