11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Brezza को टक्कर देगी kia की नई कार , लॉन्च से पहले जाने फीचर्स और कीमत

अभी इस कार के टेक्निकल स्पेसीफिकेशन के बारे में नहीं पता चला है लेकिन खबरों की मानें तो किआ की इस छोटी एसयूवी में 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन होंगे

2 min read
Google source verification
kia-habaniro-front.jpg

नई दिल्ली: kia motors ने इसी साल भारतीय बाजार में कदम रखा है और कंपनी की डेब्यू कार kia seltos को कस्टमर्स से कापी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस सफलता से इंस्पायर होकर कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए दूरी कार बनाने का फैसला किया है। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सेल्टॉस के बाद अब कंपनी अगले साल भारत में दो नई कारें लाने की योजना बना रही है। इनमें एक 4 मीटर से छोटी एसयूवी और दूसरी एक एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) होगी।

Bajaj Chetak और Ather 450 में जानें कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें कंपैरिजन

कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को QYi कोडनाम दिया है और ये कार hyundai Venue से इंस्पायर्ड है । किआ ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि किआ की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कुछ हद तक ह्यूंदै वेन्यू जैसी शेप में होगी। आपको बता दें कि कि किआ और हुंडई पहले भी एक-दूसरे के प्लेटफॉर्म पर कारें बनाते रहे हैं।

इंजन- हालांकि अभी इस कार के टेक्निकल स्पेसीफिकेशन के बारे में नहीं पता चला है लेकिन खबरों की मानें तो किआ की इस छोटी एसयूवी में 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन होंगे, जिनमें 83 PS पावर वाला 1.2-लीटर और 125 PS पावर वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। डीजल इंजन सेल्टॉस में दिया गया 1.5-लीटर वाला होगा, जो इसमें सेल्टॉस के मुकाबले कम पावर जेनरेट करेगा।

टेस्टिंग के दौरान नजर आई इलेक्ट्रिक Mahindra KUV100, सामने आईं ये खूबियां

कीमत और कंप्टीशन-

किआ की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। वहीं मार्केट कंप्टीशन की बात करें तो इस अपकमिंग कार को मार्केट में पहले से मौजूद मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से टक्कर लेनी होगी।