XUV300
नई दिल्ली: ( Mahindra And Mahindra ) महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 ( Auto Expo 2020 ) में XUV300 स्पोर्ट्ज़ T-GDi स्पेशल एडिशन को पेश कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के लुक में बड़े बदलाव किए हैं। अब ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश हो गई है। आपको बता दें कि इस एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इस इंजन को भी कंपनी ने इसी ऑटो शो में शोकेस किया है।
नई महिंद्रा XUV300 स्पोर्ट्ज़ T-GDi में लगा टर्बो पेट्रोल इंजन 127 bhp पावर और 230 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं सामान्य XUV300 में लगा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 108 bhp पावर जनरेट करता है। ये नया इंजन BS6 मानकों वाला है जिसके भारत में अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
महिंद्रा ने नए पेट्रोल इंजन की रेन्ज में 1.2-लीटर, 1.5-लीटर और 2.0-लीटर क्षमता वाले इंजन पेश किए हैं जिनमें नए और पुराने इंजन शामिल हैं। ये इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आए हैं और बाद में इन्हें एएमटी से भी लैस किया जाएगा। महिंद्रा XUV300 का स्पोर्ट्ज़ एडिशन पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई सबसे दमदार सबकॉम्पैक्ट SUV में एक होगी। आपको बता दें कि XUV300 में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं।
Published on:
12 Feb 2020 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
