12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 लाख कारों को बेच Maruti Suzuki Baleno बनी नंबर 1, इन फीचर्स की वजह से लोग करते हैं पसंद

मारुति बलेनो ने बनाया नया रिकॉर्ड 5 साल में बेचीं 7 लाख गाड़ियां फेसलिफ्ट अवतार में आने के बाद हुई ज्यादा स्टाइलिश

2 min read
Google source verification
hatchback car

hatchback car

नई दिल्ली: Maruti Suzuki Baleno देश की बेहद पॉपुलर कार है । 2015 में लॉन्च हुई इस कार को आज भी लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। तभी तो इस कार ने महज 5 साल में 7 लाख कारों को बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। जनवरी 2020 तक 7,20,333 यूनिट बेचे जा चुके है जिसमें से 6,16,867 पेट्रोल मॉडल व 1,03,866 डीजल मॉडल शामिल है।

मारुति सुजुकी बलेनो सबसे तेज 7 लाख का आंकड़ा छूने वाली कार बन गई है। वैसे तो इस कार को लॉन्चिंग के वक्त से ही लोगों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा था लेकिन फेसलिफ्ट अवतार में आने के बाद ये कार और भी अधिक स्टाइलिश हो गई है। आलम ये है कि honda Jazz, Elite 20 जैसी कारें इसके सामने फेल हो गई हैं।

Maruti की कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, 70000 रुपए तक की होगी बचत

पिछले पांच साल से हर साल इसकी बिक्री में बढ़ोत्तरी की जा रही है, लेकिन इस वित्तीय वर्ष इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले साल अप्रैल-जनवरी तक इसमें 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। लॉन्च के 52 महीनों बाद 13,860 यूनिट प्रति महीने के औसत बिक्री से बलेनो ने 7 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस कार ने ये उपलब्धि कैसे हासिल की । दरअसल Maruti Suzuki Baleno के फीचर्स इसे हर आम-ओ-खास की फेवरेट कार बनाते हैं। कौन से हैं वो फीचर्स आप भी पढ़ें-

Maruti Baleno ने बनाया नया रिकॉर्ड, 4 साल में बिकीं 6.5 लाख कारें

हर वर्ग का रखा है ध्यान-