
नई दिल्ली: इस फेस्टिव सीजन अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति की कार खरीदने का बेस्ट मौका है । दरअसल मारुति अपनी कारों पर बेहद आकर्षक डिस्काउंट दे रही हैं। मारुति अपनी पॉपुलर कार विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) पर पूरे 1 लाख का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza की खरीद पर ग्राहकों को कई ऑफर दिए हैं।
इन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट-
फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी Vitara Brezza, Alto, Alto K10, Swift, Dzire, Celerio, Eeco, Baleno, Ignis, S-Cross और Ciaz मॉडल की कारों पर ये फेस्टिवल ऑफर दे रही है। इसमें विटारा ब्रेज़ा पर तो 1 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।
ये है पूरा ऑफर-
Vitara Brezza (D) मॉडल पर कंपनी 45000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस कैश डिस्काउंट के साथ गाड़ी पर 5 साल की वारंटी ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा इस एसयूवी की खरीद पर 20 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस का ऐलान किया है। इस तरह कंपनी Brezza पर कुल 1,00,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
फीचर्स - मारुति ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन में K15B 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 105hp का पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर में 24 किमी की दूरी तय करती है जो एसयूवी को देखते हुए काफी है।
कीमत- विटारा ब्रेजा की कीमत 7.67 लाख रुपये से शुरू होकर 10.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति सुजुकी की Vitara Brezza (D) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7,62,742 रुपये है. ऑन रोड इसकी कीमत 8,73,805 रुपये होती है।
Updated on:
19 Oct 2019 03:13 pm
Published on:
19 Oct 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
