
Maruti Suzuki
नई दिल्ली: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने जनवरी 2020 की शुरुआत से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा फैसला लिया है। दरअसल ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले दो दशकों की सबसे बड़ी मंदी की मार झेल रहा है, ऐसे में कंपनी ने इस साल हुए भारी नुकसान की भरपाई करने के लिए कारों के पॉपुलर मॉडल्स की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। कीमतें बढ़ाने से पहले कंपनी ने एक आखिरी बार अपने ग्राहकों को राहत देने का भी फैसला लिया है जिसके तहत कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर लाखों रुपये का डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो कारें और इनपर मिल रहा है कितना डिस्काउंट।
दरअसल कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर S-Cross , बलेनो , सियाज जैसी प्रीमियम कारों पर दे रही है। इन सभी कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और इनकी अच्छी-खासी बिक्री भी होती है जिसे देखते हुए कंपनी इस साल आखिरी बार अपने ग्राहकों को सस्ती कीमत में इन कारों को खरीदने का मौक़ा दिया है जिससे अगले साल की शुरुआत में ग्राहकों की जेब पर बढ़ने वाले बोझ को कम किया जा सके।
आपको बता दें कि आप इस ऑफर का फायदा बस दिसंबर महीने तक ही ले सकते हैं जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर है और उसके बाद कार की कीमतें बढ़ जाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि नेक्सा (NEXA) की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक किस कार की खरीद पर आप कितना डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
Baleno : बात करें कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ( डीज़ल ) की तो इसपर कंपनी की तरफ से 25000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, ( 5 साल की वारंटी ) 15000 रुपये, 10000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर मिल रहा है जो कुल मिलाकर 67400 रुपये है।
मारुति सुजुकी इग्निस ( ignis ) : इस कार पर 30000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 25000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 10000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर मिल रहा है जो कुल मिलाकर 65000 रुपये है।
S-Cross : इस कार पर 50000 रु का कंज्यूमर ऑफर + 5 साल की वारंटी, 30000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर मिल रहा है जो कुल मिलाकर 112900 रुपये है।
Ciaz ( पेट्रोल ) : इस कार पर 25000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर + 40000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर मिल रहा है जो कुल मिलाकर 75000 रुपये है।
Ciaz ( डीज़ल ) : इस कार पर 40000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर + 5 साल की वारंटी, 40000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर मिल रहा है जो कुल मिलाकर 112700 रुपये है।
Updated on:
08 Dec 2019 02:24 pm
Published on:
08 Dec 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
