5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mercedes-Benz ने लॉन्च की स्कीम, 3 घंटे में सर्विस न होने पर मिलने पर होंगे पैसे वापस

फिलहाल ये सर्विस बेंग्लुरू में शुरू की गई है। और जल्द ही इसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद में होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mercedes

mercedes

नई दिल्ली: Mercedes ने अपने कस्टमर्स के लिए 'प्रीमियर एक्सप्रेस प्राइम' कार सर्विस फैसिलिटी का ऐलान किया है। 'प्रीमियर एक्सप्रेस प्राइम' कार सर्विस का ऐलान किया है। इस सर्विस के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों के ऑफ्टर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ये स्कीम लाई है। ग्राहक अब अपनी मर्सिडीज कारों को तीन घंटे के निश्चित समय में सर्विस करा सकते हैं या इसके लिए उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

इन शहरों में मिलेगी ये सुविधा- फिलहाल ये सर्विस बेंग्लुरू में शुरू की गई है। और जल्द ही इसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद में होगी।

मर्सिडीज का कहना है कि अपने ग्राहकों के लिए स्वामित्व के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए यह उनकी 25 पहलों में से सिर्फ एक है।आपको मालूम हो कि इस साल मर्सिडीडज ने भारत में 25 साल पूरे किये है और कंपनी भारत में अपनी 25 साल पूरा करने के मौके पर उत्सव मना रही है और यह योजना उसका एक हिस्सा है।

महज 3 हफ्ते में Sold Out Mercedes Benz G 350 D, जानें क्या है खास

मर्सिडीज ने हाल के दिनों में अपने फाइनेंसिंग विकल्पों में सुधार करके, आकर्षक बाय-बैक योजनाओं की पेशकश और बिक्री के बाद आउटरीच के साथ बेहतर सहायता करके ग्राहकों तक पहुंच बनाई है। कारों की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में मर्सिडीज भारत में अपने पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है। हाल के दिनों में कंपनी ने वी-क्लास और जीएलसी लॉन्च किया है । इसके अलावा अगले साल यानि 2020 में हर महीने एक उत्पाद पेश करने का लक्ष्य तय किया है।

Mercedes-Benz V-Classको टक्कर देगी Toyota Vellfire, नवंबर में हो सकती है लॉन्चिंग