
mg marvel x
नई दिल्ली: MG Motor ने भारत में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी फ्यूचिरिस्टिक कॉन्सैप्ट कार Marvel X को पेश कर दिया है। इस कार के फीचर्स ही नहीं लुक्स भी कमाल के हैं। इस कॉन्सैप्ट कार की सबसे खास बात है कि ये ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) फीचर से लैस है। कंपनी ने इसे फ्यूचर मोबिलिटी सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया गया है। इस फ्यूचिरिस्टिक कॉन्सैप्ट कार में कंपनी के बेहतर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
2 वेरिएंट्स में मिलेगी ये कार- एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वर्जन में पेश किया गया है, जिसमें से एक रियर व्हील ड्राइव वर्जन व एक ऑल व्हील ड्राइव वर्जन है, दोनों में ही 52.5 किलोवॉटऑवर की बैटरी लगाई गयी है। इलेक्ट्रिक एसयूवीआईपी67 वॉटरप्रूफ बैटरी और एंटी-इंट्रूशन प्रोटेक्शन के साथ अन्य फीचर्स दिए गए है।
पॉवर और माइलेज- इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एसी चार्जर से 8.5 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है तथा फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज सिर्फ 40 मिनट में हो जाता है। पूर्ण चार्ज होने पर यह 400 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। इस कॉन्सैप्ट कार में मल्टीपल हैंड्स फ्री ड्राइविंग मोड दिए गए हैं, जिनमें एजुकेशन, लेजर, ड्राइविंग, स्लीपिंग और मीटिंग मोड्स शामिल हैं।
फीचर्स- इसमें इंटेलिजेंट पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलार्म, रियल लाइक ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम जैसे अन्य बैहतरीन फीचर्स दिए गए है। सेप्टी की बात करें तो इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली हैं।
Published on:
05 Feb 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
