
नई दिल्ली: 28 अगस्त को लॉन्च हुई MPV कार Renault Triber को लोगों की तरफ से बेहद शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के महज 2 महीने के अंदर ही इस कार की 10000 यूनिट्स डिलीवर हो चुकी हैं। रेनॉल्ट ट्राइबर की मांग हर महीने बढ़ती जा रही है। बहुत ही कम समय में ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल हो गई है। आपको बता दें कि कंपनी अब इस कार की कीमत में इजाफा करने का सोच रही है।
बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई थी कार-
रेनॉ ट्राइबर जब लॉन्च हुई थी, तब कंपनी ने इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये रखी थी। कंपनी ने इसे चार वेरियंट RXE, RXL, RXT और RXZ में उतारा था। अब कार की सक्सेस को देखकर कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने जा रही है।
कंपनी इसके टॉप वेरिएंट की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी ने टॉप RXZ की कीमतों में चार हजार रुपये का इजाफा किया है। इसकी कीमतें 6.49 लाख रुपये से बढ़ कर 6.53 लाख हो गई है।
चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खूबियां-
फीचर्स - रेनॉल्ट ट्राइबर को कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है । इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले और ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग तथा ड्राइवर इकॉनमी रेटिंग आदि शामिल है।
सेफ्टी के लिए ट्राइबर एमपीवी में ड्युअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तथा स्पीड वार्निंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है। इसके हायर वैरिएंट में रिवर्स कैमरा व अतिरिक्त दो एयरबैग भी दिए गए है।
इंजन- इंजन की बात करें तो रेनॉल्ट ट्राइबर को फिलहाल कंपनी ने सिर्फ एक इंजन के साथ लॉन्च किया है। फ्यूचर में ये कार टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है। फिलहाल ये 7 सीटर mpv आपको 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 बीएचपी का पॉवर व 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Updated on:
20 Dec 2019 04:01 pm
Published on:
08 Nov 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
