
next gen hyundai i 20
नई दिल्ली: भारत में जल्द ही Next-Gen Hyundai i20 लॉन्च होने वाली है, कंपनी ने हाल ही में इस कार की टेस्टिंग शुरू ( Next Gen Hyundai i20 spotted in testing ) कर दी है। जिससे इस नेक्स्ट जनरेशन कार के फीचर्स सामने आ गए हैं। कार को इस बार कई सारे अपडेट के साथ उतारा जा रहा है जिससे कि अंदाजा है कि नेक्स्ट जनरेशन आई20 एक प्रीमियम हैचबैक हो सकती है।
कार की टेस्टिंग फिलहाल हैदराबाद में हो रही है लेकिन पूरी तरह से ढकी होने के कारण इस कार के लुक्स के बारे में अभी बहुत जानकारी सामने नहीं आ पाई हैं। लेकिन फिर भी कार की कुछ जानकारियां सामने आई हैं जिन्हें हम आपके साथ साझा कर रहे है ।
सबसे पहले बात करें इंजन की तो कहा जा रहा है कि ये कार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की सकती है । इस कार को कंपनी भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ उतार सकती है जिसमे 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इस कार में 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में उतारा जा सकता है। इसके अलावा कार में दो ड्राइविंग मोड भी दिए जा सकते हैं।
इस कार में 15-इंच का अलॉय व्हील लगाया गया है जो इसके अंतर्राष्ट्रीय मॉडल जैसा ही है। नई आई20 में हुए बड़े बदलावों की बात करें तो इसमें चौड़ा ग्रिल, बड़े एयर इनटेक के साथ नए बोल्ड बंपर और पहले से ज्यादा शार्प हेडलाइट दिया किया गया है। वहीं इसके पिछले हिस्से में ‘जेड' ग्लो पैटर्न का टेललाइट लगाया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो, इसमें इस बार 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
Hyundai अपनी हाल की लॉन्च्ड कारों में ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी ( Blue link technology 0 दे रहा है ये कार भी कंपनी की ब्लू लिंक स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आएगी जो 33 कमांड फीचर को सपोर्ट करता है।
इस कार की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
Published on:
17 Aug 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
