31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajaj Pulsar से चलेगी ट्रैफिक पुलिस, किए गए हैं ये बदलाव

ट्रैफिक पुलिस की सवारी बनाने के लिए बजाज पल्सर 150 में कई सारे मोडिफिकेशन किये गए है।

2 min read
Google source verification
bajaj_pulsar.jpg

नई दिल्ली: सितंबर की शुरूआत से जिस एक सरकारी महकमें की सबसे ज्यादा चर्चा रही है वो है ट्रैफिक पुलिस । एक बार फिर से ट्रैफिक पुलिस सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल पुणे पुलिस ने 80 बजाज पल्सर 150 को अपने बेड़े में शामिल किया है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस की सवारी बनाने के लिए बजाज पल्सर 150 में कई सारे मोडिफिकेशन किये गए है।

सबसे बड़ा बदलाव तो इसके रंग को लेकर किया गया है। इन बाइक्स को ट्रैफिक पुलिस के रंग में रंगा गया है। इसके अलावा पुलिस ने इन बाइक में सामने हिस्से में विंडशील्ड लगाया है, जिस पर पुणे ट्रैफिक पुलिस का स्टिकर लगाया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की रोजमर्रा की जरुरत की चीजों जैसे जीपीएस, कैमरा तथा जैमर लगाए गए है।

S Presso को टक्कर देगी hyundai की ये छोटी suv, कंपनी ने काम किया शुरू

बजाज पल्सर 150 के लेफ्ट मडगार्ड पर ट्रैफिक पुलिस ने मेगाफोन लगाया है। लाइट व साउंड सिस्टम को भी बेहतर करने की सुविधा दी गयी है तथा इसके बटन चाबी लगाने की जगह के नीचे ही दिए गए है। इसमें फ्लैशिंग लाइट, सायरन चलाने, लाइट ब्लिंक करवाने की भी सुविधा दी गयी है।

इन बाइक में माइक भी लगाया गया है जिसकी मदद से किसी भी जगह पर स्थिति खराब होते देते इसके माध्यम से घोषणा की जा सकती है। ताकि बिना पुलिस पेट्रोल के भी मामलों को सुलझाया जा सके। इसके रियर फुटरेस्ट व रियर मडगार्ड एरिया में दो टायर जैमर भी दिए गए है। बाइक के सामने एक कैमरा भी लगाया गया है।

रिटायरमेंट की खबरों के बीच 1.6 करोड़ की धांसू एसयूवी चलाते दिखे धोनी, जानें क्या है खास

ये तो हुई बात मोडिफिकेशन की लेकिन बाइक के इंजन के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है। इसमें 150 सीसी इंजन लगाया गया है जो 14 बीएचपी का पॉवर व 13.8 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

इसकी कीमत बाजार में 85,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।