
Rajesh Khanna Sports Car
नई दिल्ली: बॉलीवुड में काका के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता स्वर्गीय राजेश खन्ना ( rajesh khanna ) का आज जन्मदिन ( rajesh khanna birth anniversary ) है। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। राजेश खन्ना ने 180 फ़िल्मों और 163 फीचर फ़िल्मों में काम किया, 128 फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभायी, 22 में दोहरी भूमिका के अतिरिक्त 17 छोटी फ़िल्मों में भी काम किया। वे नई दिल्ली लोक सभा सीट से 5 वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी ( Congress ) के सांसद रहे। बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया। बहारों के सपने, आनन्द, आराधना, कटी पतंग और दो रास्ते जैसी फिल्में राजेश खन्ना के लिए बेहद ही ख़ास रहीं। राजेश खन्ना की लाइफस्टाइल बेहद ही लग्जूरियस थी और उन्हें बेहतरीन लग्जरी कारों का शौक था, ऐसे में आज हम आपको राजेश खन्ना के कार ( Rajesh Khanna Car ) कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं ( rajesh khanna birthday special )।
1960 MG MGA Twin Cam
आपको बता दें कि 1960 MG MGA Twin Cam एक बेहतरीन लग्जरी स्पोर्ट्स कार थी जिसे रफ़्तार के दीवानों के बीच काफी पसंद किया जाता था। MG MGA Twin में 1,588cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया था जो 8.3 कम्प्रेशन और SU H.4 कार्बोरेटर से लैस था। ये इंजन 5,600 rpm पर 79.5hp की मैक्सिमम पावर और 3,800 rpm पर 87-lb का पीक टॉर्क जेनरेट करता था जिससे ये कार बेहद पावरफुल बन जाती थी।
कीमत
उस ज़माने में इस कार की कीमत तकरीबन 3,320 डॉलर यानी ( 2,37,139.30 लाख ) रुपये के आसपास हुआ करती थी जो ज्यादातर लोगों के बजट से बाहर थी लेकिन राजेश खन्ना इसी कार में चलना पसंद करते थे और जब वो अपनी इस कार में निकलते थे तो उन्हें देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ इकठ्ठा हो जाया करती थी जिसमें राजेश खन्ना के हज़ारों फैंस होते थे।
Published on:
29 Dec 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
