Renault Duster Turbo का नया Teaser हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास
आधिकारिक रूप से डस्ट्र टर्बो पेट्रोल लॉन्च ( renault duster turbo varient) करने से पहले कंपनी ने इस इंजन के बारे में जानकारियां देते हुए नया टीजर लॉन्च ( renault duster turbo teaser ) किया है।

नई दिल्ली: Renault india बहुत जल्द टर्बो पेट्रोल इंजन लाने वाला है। लेकिन आधिकारिक रूप से डस्ट्र टर्बो पेट्रोल लॉन्च ( renault duster turbo varient) करने से पहले कंपनी ने इस इंजन के बारे में जानकारियां देते हुए नया टीजर लॉन्च ( renault duster turbo teaser ) किया है। इस नए टीजर में कंपनी ने आन वाले डस्टर टर्बो ( renault Duster ) के सबसे ताकतवत suv होने का दावा किया है । कंपनी का कहना है कि नई कार में कार चलाने वाले को ज्यादा एडवेंचर और पॉवर मिलने की बात कही है। इस एसयूवी को धुल उड़ाते देखा जा सकता है, इसके माध्यम से एडवेंचर को जताने की कोशिश की गयी है।
Yamaha ने दिखाई पानी से चलने वाली बाइक की पहली झलक, 2025 तक होगी लॉन्च
ऑटो एक्सपो 2020 में हुई थी पेश- आपको बता दें कि ये एसयूवी कंपनी ने फरवरी 2020 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश की थी । इंजन की बात करें तो रेनॉल्ट डस्टर टर्बो में 1.3 लीटर, चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 156 बीएचपी का पॉवर व 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, जो कि स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन से 50 बीएचपी व 108 न्यूटन मीटर अधिक है। गाड़ी में स्टैण्डर्ड 6 स्पीड मैन्युअल के साथ वैकल्पिक सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाया जाना है।
फीचर्स – फीचर्स की बात करें तो Renault Duster Turbo में एलईडी हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।कहा तो ये भी जा रहे है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car Reviews News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi