23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brezza और Venue को देगी टक्कर Renault की अपकमिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान नजर आई

2020 की दूसरी छमाही तक लॉन्च की जा सकती है ये नई कार 7 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है प्राइस

less than 1 minute read
Google source verification
Renault Hbc

Renault Hbc

नई दिल्ली: Renault अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी HBC को फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 ( auto expo) में पेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टेस्ट के दौरान इस कार को पूरी तरह से कवर किया गया था, लेकिन फिर भी हम इस कार के एक्सटीरियर के बारे में अंदाजा लगा सकते है। ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस कार की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Vitara Brezza और Hyundai Venue से होगी। चलिए अब आपको बताते हैं इस कार के लुक्स और फीचर्स के बारे में -

चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे 500 cc वाली Royal Enfield bullet और Thunderbird, कंपनी ने बंद की बुकिंग

लुक और स्टाइलिंग की बात करें तो इस एसयूवी को क्रॉसओवर जैसा आकार दिया गया है। इस कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार के कुछ हिस्सों को रेनॉल्ट की अन्य कुछ कारों से लिया गया है। इस कार में 16 इंच के टायर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

कंपनी इस कार को उसी प्लेटफार्म पर बना रही है जिस पर Renault Triber को बनाया गया है। इसलिए इस कार के कुछ हिस्से जैसे अगले दरवाजे, अगला बम्पर, ग्रिल और हूड भी ट्राइबर से मिलता-जुलता है। इस कार में डैशबोर्ड, सीट और यहां तक की स्टीयरिंग व्हील भी ट्राइबर से मेल खाती है।

Kiger नाम से लॉन्च होगी Renault की अगली कार, Brezzaऔर Hyundai Venue को देगी टक्कर

आपको बता दें कि कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान जिस वेरिएंट का इस्तेमाल किया है ये टॉप वेरिएंट हो सकता है क्योंकि इसमें पीछे की ओर भी वाइपर और पहियों में अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।