
renault
नई दिल्ली:Renault भारतीय बाजार में अपनी सस्ती कारों के लिए जाना जाता है । triber की सफलता से इंस्पायर होकर अब कंपनी Brezza और Venue की टक्कर में नई कार लाने वाला है । कंपनी का कहना है कि HBC कोडनाम वाली इस एसयूवी के प्लैटफॉर्म और कम्पोनेन्ट्स ट्राइबर से लिए जाएंगे। इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है।
कंपनी ने हालांकि इस कार के ज्यादा डीटेल शेयर नहीं किये हैं लेकिन खबरों की मानें तो bs6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी लॉजी को बंद कर उसकी जगह पर इस कार को लॉन्च करने वाली है। दरअसल कंपनी K9K डीजल इंजन बंद कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि लॉजी मल्टी परपज वीइकल को भी बंद किया जा रहा है
डिजाइन और स्टाइलिंग- डिजाइन और स्टाइलिंग कंपनी की डस्टर और कैप्चर एसयूवी से प्रेरित होने की उम्मीद है।
दूसरी छमाही में होगी लॉन्चिंग- 4 मीटर से छोटी यह suv साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। एसयूवी में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 95hp का पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ट्राइबर से बेहतर होगा ।
Published on:
26 Dec 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
