
tata altroz
नई दिल्ली: Tata altroz का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा था कंपनी ने इसी महीने इस कार को लॉन्च किया है । हालांकि इस प्रीमियम हैचबैक कार की बुकिंग को पहले ही शुरू कर दिया था लेकिन अब कंपनी ने इस कार की डिलीवरी को शुरू दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि अल्ट्रोज को कितनी बुकिंग प्राप्त हुई है। लेकिन इस सेगमेंट में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनी ने इसे बजट कीमत में लॉन्च किया है। टाटा अल्ट्रोज को बाजार में 5.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।
टाटा अल्ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में उतारा गया है, यह भारतीय बाजार में मारुति बलेनो ( maruti baleno ) तथा हुंडई आई20 ( hyundai i20 ) को टक्कर देती है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट भारतीय ऑटो बाजार में 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है।
कंपनी ने इसे पेट्रोल व डीजल दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया है, लेकिन खबरों की मानें तो पेट्रोल वेरिएंट को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस कार को पॉपुलैरिटी की एक वजह ये भी है कि इसे कस्टमाइजेशन का भी विकल्प लाया गया है, जो कि इस सेगमेंट के किसी भी मॉडल में उपलब्ध नहीं है। यही वजह है कि लोग इन कार को धड़ाधड़ बुक करा रहे हैं।
टाटा अल्ट्रोज को कंपनी ने अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है तथा ढेर सारे फीचर्स व सुरक्षा उपकरण भी लगाए गए है, जिस वजह से इसे एनसीएपी ( NCAP ) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार प्राप्त हुए है।
Updated on:
25 Jan 2020 12:58 pm
Published on:
25 Jan 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
