
नई दिल्ली : कार चलाने वालों के हाथ में सिर्फ अपनी नहीं बल्कि सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा की भी जानकारीहोती है। आए दिन होने वाले एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए कार निर्माताओं से भी कुछ सेफ्टी फीचर्स इनमें जरूर लगाने की बात कही जा रही है। इन सेफ्टी फीचर्स के न होने की सूरत में खुदा न खास्ता अगर कभी कोई एक्सीडेंट होता है तो चलाने वाले की जान तक जा सकती है। कई कंपनियां कारों को सुरक्षित बनाने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स के साथ ला रही है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन से वो फीचर्स हैं जो आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी होते हैं।
एयरबैग- एयरबैग टक्कर के समय आपको झटके खाने से बच्चते है तथा एक जगह रोक लेते है। ड्राइवर के साथ साथ पैसेंजर के लिए भी यह बहुत ही जरुरी है।
एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) ईबीडी के साथ-
ये फीचर होने पर अचानक ब्रेक लगाने के दौरान कार की ब्रेक लॉक नहीं होती है और खतरनाक हादसों से आपकी सुरक्षा होती है।
पार्किंग सेंसर व कैमरा- रियर पार्किंग सेंसर बहुत जरुरी होता है क्योंकि कई बार चीजें ठीक से देख न पाने की वजह से एक्सीडेंट हो जाता है।
सीट बेल्ट रिमाइंडर होना जरुरी है, जब तक सीट बेल्ट नहीं लगाया गया है ततब तक यह बीप की आवाज के साथ यह आपको आगाह करता रहेगा।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आपके टायर में हवा के प्रेशर को बताते है जिस वजह से कई बार टायर के पंक्चर होने पर भी कार को लगातार चलाते रहने का खतरा टल जाता है।
Published on:
23 Sept 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
