
Car Airbag
नई दिल्ली: कारों में अगर एयरबैग ना दिया जाए तो वो बेहद ही अनसेफ बन जाती हैं, ऐसे में अगर वो कार एक्सीडेंट का शिकार हो जाए तो ड्राइवर और पैसेंजर्स की जान खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में एक कार निर्माता कंपनी ऐसी है जिसने बेहद ही हाईटेक एयर बैग बनाया है जो ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी सुनिश्चित करता है।
Hyundai की आने वाली कारों में ये नया एयरबैग देखने को मिलेगा जो कार के सेफ्टी लेवल को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ा देगा। नया एयरबैग ड्राइवर और को पैसेंजर के बीच में होगा। यह नया एयरबैग ऐक्सिडेंट की स्थिति में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को एक-दूसरे से टकराने और सिर में चोट लगने से बचाएगा।
सेंटर साइड एयरबैग ड्राइवर की सीट में लगा होगा। हुंडई का ये नया एयरबैग एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और को-पैसेंजर के सिर को टकराने से बचाएगा। हुंडई का ये नया एयरबैग काफी हल्का और मजबूत है। इस एयरबैग को ख़ास तरह के मटीरियल से बनाया गया है जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है।
हुंडई मोटर ग्रुप के क्रैश सेफ्टी सिस्टम इंजीनियरिंग डिजाइन टीम के एक रिसर्च इंजीनियर ने कहा, 'सेंटर साइड एयरबैग का डिवेलपमेंट एक अतिरिक्त एयरबैग जोड़ने से काफी आगे है। हम सभी प्रकार की दुर्घटनाओं में यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी रखेंगे।'
Published on:
25 Nov 2019 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
