
Best Mileage Sedan Cars
नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में साल 2019 से इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होनी शुरू हो गई है। सरकार भी इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है और उनकी कीमत कम करके मार्केट में बेच रही है, इसके बावजूद भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में पेट्रोल-डीजल कारों को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी कोई पेट्रोल-डीजल कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको भारत में बिकने वाली टॉप 10 इकोनॉमी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कारें कम फ्यूल में तो चलती ही हैं साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम होती है।
1. मारुति सुजुकी डिजायर
28.4 kmpl - ऑटोमैटिक और मैनुअल डीजल वेरिएंट
22.0 kmpl - ऑटोमैटिक और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
28.4 kmpl - ऑटोमैटिक और मैनुअल डीजल वेरिएंट
22.0 kmpl - ऑटोमैटिक और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट
3. मारुति सुजुकी सियाज
एसएचवीएस इंजन के साथ, मारुति सुजुकी सियाज़ मैनुअल पेट्रोल के साथ 20.28 किमी / लीटर और ऑटोमैटिक पेट्रोल संस्करण के साथ 28.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
4. होंडा अमेज़
होंडा कॉम्पैक्ट सेडान का माइलेज 19.0 से 27.4 kmpl तक है।
मैनुअल डीजल वेरिएंट - 27.4 kmpl, स्वचालित डीजल वेरिएंट - 23.8 kmpl
मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट - 19.5 kmpl, स्वचालित पेट्रोल वेरिएंट - 19.0 kmpl
5. मारुति सुजुकी बलेनो
मैनुअल डीजल वेरिएंट - 27.39 kmpl, मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट - 23.87 kmpl
स्वचालित पेट्रोल वेरिएंट - 21.4 kmpl
6. होंडा जैज़
मैनुअल डीजल वेरिएंट - 27.3 kmpl, स्वचालित पेट्रोल संस्करण - 19.0 kmpl
मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट - 18.2 kmpl
7. हुंडई ग्रैंड i10 Nios
मैनुअल और ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट का माइलेज - 26.2 kmpl
मैनुअल और वेरिएंट पेट्रोल वेरिएंट - 20.7 kmpl
8. फोर्ड एस्पायर
मैनुअल डीजल वेरिएंट - 26.1 kmpl, मैनुअल पेट्रोल - 20.4 kmpl
ऑटोमैटिक पेट्रोल - 16.3 kmpl
मैनुअल सीएनजी वेरिएंट - 20.4 किमी / किग्रा
9. होंडा सिटी
वर्तमान मॉडल मैनुअल डीजल - 25.6 kmpl, ऑटोमैटिक पेट्रोल - 18.0 kmpl
मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट - 17.4 kmpl
10. फोर्ड फीगो
मैनुअल डीजल वेरिएंट - 25.5 kmpl
मैनुअल और ऑटोमैटिक पेट्रोल - 20.4 kmpl
एआरएआई माइलेज एक उच्चतम माइलेज आंकड़ा है जो वाहन मानक परीक्षण स्थितियों के तहत पेश कर सकता है। यह आरपीएम, गति, टायर के दबाव और कई बार गियर बदलने की संख्या आदि परिस्थितियों में एक वाहन परीक्षण करके पाया जाता है, जो कि परीक्षण के दौर से गुजरने वाले विभिन्न वाहनों में ज्यादातर समान हैं।
Published on:
01 Mar 2020 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
