
Toyota Innova Fortuner
नई दिल्ली: रोड एक्सीडेंट्स पूरी दुनिया में कॉमन है लेकिन कई बार देखा जाता है कि अनजाने में हुई छोटी सी गलती की वजह से खतरनाक एक्सीडेंट्स हो जाते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसी ही एक गलती है गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर पैडल दब जाना जिसके चलते एक्सीडेंट हो जाते हैं साथ ही ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये गलती ज्यादातर सीनियर सिटीजन्स से होती है ।
इसीलिए अब toyota सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अपनी कारों में एक'Accelerator Suppression Function' नाम का नया फीचर शामिल कर रही है। इस तकनीक के तहत जब गाड़ी के सिस्टम को लगेगा कि आपने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलरेटर पैडल दबा दिया है, तो सिस्टम गाड़ी की स्पीड को बढ़ने से रोक देगा। यानी एक्सीलरेटर पैडल दबाने के बावजूद भी आपकी गाड़ी की रफ्तार नहीं बढ़ेगी। इसके लिए आपकी गाड़ी का सिस्टम कई डाटा को सेव करेगा। यानि भले ही ड्राइव आप कर रहे हैं लेकिन सिस्टम तय करेगा कि आपकी गाड़ी की स्पीड कितनी हो साथ ही कहीं आपने ब्रेक कि जगह गलती से एक्सीलरेटर पैडल तो नहीं दबा दिया है।
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान में 75 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति के गाड़ी चलाने पर यह खतरा बढ़ जाता है कि वो ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर पैडल दबा दे। ऐसे में सड़क हादसों में इस गलती की वजह से 15 फीसदी हादसे होते हैं।
टोयोटा को उम्मीद है कि इस तकनीक से एक्सीडेंट्स को रोकने में मदद मिलेगी
Published on:
15 Feb 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
