
नई दिल्ली: भारत में कुछ ही कार कंपनियां हैं जो अपनी कारों में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स प्रोवाइड करती हैं लेकिन अब जल्द ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ( Toyota Kirloskar Motor ) भारत में mpv Vellfire को लॉन्च करने वाली है। इस कार में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 7 एयरबैग्स दिए गए हैं जो कार के एक्सीडेंट की स्थिति में ड्राइवर से लेकर पैसेंजर्स तक सभी को सुरक्षित रखते हैं। तो चलिए जानते हैं कि धाकड़ सेफ्टी फीचर्स से लैस इस कार में और कौन-कौन सी खासियतें हैं।
जानकारी के मुताबिक़ कंपनी अपनी इस MPV को भारत में कंप्लीटली बिल्ट अप (CBU) के तौर ला सकती है मतलब इस कार के तैयार यूनिट्स को भारत में बेचा जाएगा।
इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी भारत में इस कार को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जो कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस होगा।
फीचर्स
इस कार में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स दी जा सकती हैं जैसा हाल ही में लॉन्च कई कारों में ये फीचर दिया। गया है। इसके अलावा इस लग्जूरियस एमपीवी में अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो ये 75 लाख से 80 लाख की एक्सशोरूम कीमत के साथ भारत में लॉन्च की जा सकती है।
Published on:
15 Oct 2019 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
