
Toyota Vellfire
नई दिल्ली: काफी समय से Toyota की प्रीमियम एमपीवी Toyota Vellfire को लेकर बातें चल रही हैं लेकिन इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया है। लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ ये कार अगले साल जनवरी से मार्च के बीच में लॉन्च की जा सकती है। आपको बता दें कि वेलफायर एक जबरदस्त स्पेस वाली प्रीमियम एमपीवी है जिसमें काफी सारे लोग आसानी से बैठ सकते हैं साथ ही इसमें सामान रखने की भी काफी जगह मिल जाती है। तो चलिए कि इस कार की खासियत क्या है।
जानकारी के मुताबिक़ कंपनी अपनी इस mpv को भारत में कंप्लीटली बिल्ट अप ( CBU ) के तौर ला सकती है मतलब इस कार के तैयार यूनिट्स को भारत में बेचा जाएगा।
इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी भारत में इस कार को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जो कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन ( CVT ) से लैस होगा।
फीचर्स
इस कार में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स दी जा सकती हैं जैसा हाल ही में लॉन्च कई कारों में ये फीचर दिया। गया है। इसके अलावा इस लग्जूरियस एमपीवी में अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो ये 75 लाख से 80 लाख की एक्सशोरूम कीमत के साथ भारत में लॉन्च की जा सकती है।
Published on:
23 Nov 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
