
नई दिल्ली: हमारे देश में आजकल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कारों की डिमांड बढ़ रही है। लगभग हर कार कंपनी इस सेगमेंट में अपनी प्रेजेंस दिखा रहा है । ऐसे में Toyota ने भी इस सेगमेंट में अपनी कार लाने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने अगले महीने भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस सेगमेंट में टोयोटा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Rise को लॉन्च करने वाली है।
इंजन-
नई Rise में 4X2 और 4X4 का ऑप्शन भी मिलेगा। आपको बता दें कि नई Toyota Rise में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतर माइलेज का भी भरोसा देगा। माना जा रहा है कि toyota पहले इसे जापानी बाजार में पेश करेगी उसके बाद अन्य बाजारों में भी इसे उतारा जाएगा।
venue से होगा टक्कर -
नई Toyota Rise का सीधा मुकाबला Hyundai Venue से होगा। नई Rise के लिए यह राह उतनी आसन नहीं होगी। सिर्फ venue से ही नहीं इस कारो को Mahindra 300 से मुकाबला करना होगा । ऐसे में मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए इस गाड़ी को फीचर्स ही नहीं कीमत भी बेहद कम रखनी होगी ।
Updated on:
17 Oct 2019 11:17 am
Published on:
17 Oct 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
