
नई दिल्ली: आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना 31 वां जन्मदिन हैसेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में हुआ था और उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। विराट कोहली ने बेहद ही कम उम्र में वो मुकाम हासिल किया जो मुकाई कई प्लेयर्स सालों बाद भी नहीं हासिल कर पाते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली को लग्जरी कारों का बेहद शौक है और उनके गैराज में लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे स्टाइलिश कैप्टन किन कारों में चलते हैं।
ऑडी आर8 वी 10 ( Audi R8 V10 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 5.2 लीटर का वी10 इंजन दिया गया है जो कि 517 बीएचपी की पावर और 530 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार को 7 स्पीड ट्विन क्लच डीएसजी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जर कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
ऑडी एस6 ( Audi S6)
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4.0 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 420 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जर कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
ऑडी आर8 एलएमएक्स लिमिटेड एडिशन ( Audi R8 LMX Limited Edition )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 5.2 लीटर का वी10 इंजन दिया गया है जो कि 570 बीएचपी की पावर और 540 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जर कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.97 करोड़ रुपये है।
ऑडी ए8एल डब्ल्यू 12 क्वाट्रो ( Audi A8 W12 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.3 लीटर का डब्ल्यू12 इंजन दिया गया है जो कि 494 बीएचपी की पावर और 625 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार को 7 स्पीड ट्विन क्लच डीएसजी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जर कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.87 करोड़ रुपये है।
ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4.2 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जर कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87 लाख रुपये है।
इन सभी के अलावा विराट कोहली के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner ), रेनॉल्ट डस्टर ( Renault Duster ), बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी ( Bentley Continental GT ) के अलावा कई शानदार कारें मौजूद हैं।
Published on:
05 Nov 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
