13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Volkswagen ने बनाया खास रोबोट, कार के पास खुद आएगा चार्जर

Volkswagen द्वारा बनाया गया ये मोबाइल चार्जिंग रोबोट है जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक कार के चार्जर को कार के पास लेकर आएगा ।

less than 1 minute read
Google source verification
robot

robot

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का फ्यूचर मानी जाती है। अब इन्हीं कारों के क्षेत्र में volkswagen ने एक नया इनोवेशन किया है। इस आविष्कार की वजह से इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करना बेहद आसान हो जाएगा । दरअसल Volkswagen ने एक ऐसा रोबोट कॉन्सेप्ट तैयार किया है, जो इलेक्ट्रिक कार के पास चार्जर को लेकर आएगा। Volkswagen द्वारा बनाया गया ये मोबाइल चार्जिंग रोबोट है जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक कार के चार्जर को कार के पास लेकर आएगा । यह डिवाइस व्हीकल के साथ तब तक रहती है, जब तक चार्जिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। एक रोबोट एक बार में कई डिवाइस को ला और ले जा सकता है।

फ्यूचर में दौंडेंगी इलेक्ट्रिक कारें लेकिन फिलहाल खरीदने से डर रहे लोग

लॉन्चिंग के बारे में नहीं है कोई जानकारी -

इस रोबोट को मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा। इस बात के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2025 तक पूरे भारत में 36000 चार्जिंग प्वॉइंट्स लगा रही है।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में तहलका मचाएगी kia seltos, जानें कब होगी लॉन्च

लॉन्चिंग के अलावा कंपनी ने इस रोबोट की कीमत के बारे में भी अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।