31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फॉक्सवैगन ने पोलो हाइलाइन प्लस कार को लॉन्च किया, इन खास फीचर्स से है लैस

वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने हैचबैक कार पोलो के टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 18, 2017

Volkswagen Polo Highline Plus

वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने हैचबैक कार पोलो के टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध करवाया है। कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.24 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 8.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कीमत इसके हाइलाइन वेरिएंट की तुलना में करीब 23,000 रुपए ज्यादा है।

फॉक्सवैगन पोलो हाइलाइन प्लस में हाइलाइन वेरिएंट की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। हाइलाइन प्लस के केबिन में डार्क ब्लैक और ग्रे कलर का कंबिनेशन रखा गया है, जबकि नीचे वाले वेरिएंट में ब्लैक और बीज कलर का लेआउट दिया गया है। इसके अलावा नई पोलो में 16 इंच के व्हील, 195/55 R16 क्रॉस सेक्शन टायर के साथ दिए गए हैं। इसमें प्रीमियम फैब्रिक लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। साथ ही रेन-सेंसिंग वाइपर भी इसमें दिया गया है।

नई फॉक्सवैगन पोलो हाइलाइन प्लस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 230 न्यूटन मीटर है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

उधर मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी जिम्नी अपनी लॉन्चिग से पहले ही मीडिया में सुर्खियों में छाई हुई है। ऐसी चर्चा है कि यह कार अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले जेनेवा मोटर शो 2018 में अनवील कर दी जाएगी। इस एसयूवी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लीक हुई है। 2018 Maruti Suzuki Jimny SUV भारत में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा की थार एसयूवी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।