scriptFortuner को टक्कर देगी Volkswagen Tiguan Allspace, 33.12 लाख रुपए कीमत पर हुई लॉन्च | Volkswagen Tiguan Allspace launched at price of 33.12 lakh rs | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Fortuner को टक्कर देगी Volkswagen Tiguan Allspace, 33.12 लाख रुपए कीमत पर हुई लॉन्च

ये कार फॉक्सवैगन टिगुआन का ७ सीटर वेरिएंट हैं। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में सबसे पहले पेश किया गया था और तभी से इस कार को लोग इंतजार कर रहे थे ।

नई दिल्लीMar 06, 2020 / 03:08 pm

Pragati Bajpai

volkswagen tiguan allspace

नई दिल्ली: Volkswagen Tiguan Allspace का इंतजार खत्म हुआ और फॉक्सवैगन कंपनी ने इसे 33 लाख 12 हजार रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया । ये कार फॉक्सवैगन टिगुआन का ७ सीटर वेरिएंट हैं। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में सबसे पहले पेश किया गया था और तभी से इस कार को लोग इंतजार कर रहे थे । ऑटो एक्सपो में शोकेस होने के तुरंत बाद ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी । अब उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी बहुत ही जल्द होगी ।

7 कलर ऑप्शन्स में मिलेगी कार- टिगुआन ऑलस्पेस को ऑरेंज, डीप ब्लैक पर्ल, प्योर वाइट, पेट्रोलियम ब्लू, प्लेटिनम ग्रे, पिरिट सिल्वर व रूबी रेड जैसे कलर्स में पेश किया जाएगा ।

अप्रैल से कार और बाइक बीमा के लिए चुकानी होगी ज्यादा रकम, जानें नई बीमा राशि

लुक्स और डिजाइन- इस कार का साइज इसके स्टैंडर्ड मॉडल से बड़ा है और इसे स्टाइलिश बनाने के लिए कंपनी ने बड़े ग्रिल और बंपर का इस्तेमाल किया है। इसके अलाव इस कार में नए एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स का इस्तमाल किया गया है।

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ पेश हुई इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें पैसेंजर सीटिंग के लिए अतिरिक्त थर्ड रो सीटें दी गई हैं। थर्ड रो सीट के साथ एसी वेंट और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी गई है। कार की सेकंड और थर्ड रो सीट को फोल्ड कर boot स्पेस 1775 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

tiguan_allspace.jpg

इंजन- फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस में 2.0 लीटर बीएस6 वाला टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 187पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।

Honda ने लॉन्च किया फेसलिफ्ट WR-V का टीजर, सामने आए फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत कई काम के फीचर्स देगी।

इन कारों से होगा मुकाबला- टिग्वान ऑलस्पेस का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, होंडा सीआर-वी,टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और अपकमिंग एमजी ग्लॉस्टर से होगा।

Home / Automobile / Car Reviews / Fortuner को टक्कर देगी Volkswagen Tiguan Allspace, 33.12 लाख रुपए कीमत पर हुई लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो