
modi vs trump
नई दिल्ली: पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त भारत के ऊपर हैं, वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का भारत दौरा। ट्रंप 2 दिवसीय भारत दौरे पर हैं और फिलहाल कुछ मिनट पहले भारत की धरती पर कदम रख चुके हैं । ट्रंप के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने लैंडिंग के बाद से ट्रंप को उनकी वर्ल्ड फेमस कार दि बीस्ट तक पहुंचाने के बाद अपनी रेंज रोवर ( Range Rover) में बैठ गए। ऐसे में इन दोनों कद्दावर नेताओं की गाड़ियों की तुलना होना आम है।
यो तो जगजाहिर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की कार दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है । ये कार बुलेट और बम से सुरक्षा तो करती ही है वक्त पड़ने पर हॉस्पिटल का काम भी करती है क्योंकि इसमें ऑक्सीजन से लेकर ब्लड बैंक तक की फैसिलिटी है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि दि बीस्ट को भले ही दुनिया की सबसे सुरक्षित और आधुनिक कार माना जाता है लेकिन एक मामले में ये कार प्रधानमंत्री मोदी का कार से कमतर साबित होती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में bmw से एसयूवी Range Rover HSE में शिफ्ट किया है। 360 डिग्री सेफ्टी देने के अलावा एक मामले में ये कार ट्रंप की दि बीस्ट से बेहतरीन है। इंजन की बात करें तो ये कार 5.0 लीटर V8 पेट्रोल इंजन से लैस है। ये इंजन 375 BHP की पॉवर 508 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ।8 स्पीड ऑटोमौटिक गियरबॉक्स वाली ये कार 218km/h की टॉप स्पीड से चल सकती है।
वहीं ट्रंप की कार जिसका पूरी दुनिया में बोलबाला है स्पीड के मामले में ये कार मोदी के आगे कहीं नहीं ठहरती। 9 टन वजन वाली The Beast अपने ज्यादा वजन के चलते सिर्फ 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। यानि रफ्तार के मामले में ये कार प्रधनमंत्री मोदी से पीछे छूटती नजर आती है।
Updated on:
24 Feb 2020 01:37 pm
Published on:
24 Feb 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
