1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरीदने जा रहे हैं मारुति XL6 तो इसके बारे में जान लें ये जरूरी बातें

मारुति XL6 में दिया गया है बेहतरीन स्पेस किसी भी MPV को टक्कर देने के लिए काफी है XL6 इस MPV का लुक है अर्टिगा से ज्यादा एग्रेसिव

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 31, 2019

maruti xl6 features

नई दिल्ली: हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर एमपीवी अर्टिगा का एक्सटेंडेड वर्जन XL6 मार्केट में लॉन्च किया था जिसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसके लुक को भी काफी अपग्रेड किया गया है जिसे ये कार अर्टिगा से काफी अलग नजर आती है। तो चलिए आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मारुती XL6 की खासियत क्या है।

एक्सएल 6 का फ्रंट लुक काफी एग्रेसिव है। नए डीआरएल, नई एलईडी हेडलाइट्स और इसके नए शेप के साथ इसकी ग्रिल में भी बदलाव किए गए हैं। इस कार में पहले से बड़ी ग्रिल के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग भी दी गयी है जो पुरानी अर्टिगा से इस कार को काफी अलग बनाती है।

इन 4 कारणों से सब्सिडी मिलने के बाद भी नहीं बिक रहीं इलेक्ट्रिक कारें

एक्सएल6 में तीन लाइन में 6 सीटें (2+2+2) हैं, ऐसे में इस MPV में काफी स्पेस मिलता है। अगर आप इस MPV में बैठते हैं तो आपको अच्छा खासा लेग रूम और हेड रूम मिलेगा जिससे आप कार के अंदर बंधा हुआ फील नहीं करेंगे।

XL6 की सीट्स की दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स दी गई हैं। इस कार में फुल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जो इसको प्रीमियम लुक देता है। इस कार में लेदर सीट्स और मारुति सुजुकी का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो अभी अर्टिगा में उपलब्ध नहीं है।

एक्सएल6 को मारुति ने पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। इसमें 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मारुति अर्टिगा और सियाज में उपलब्ध है। अर्टिगा डीजल इंजन में भी उपलब्ध है, जो एक्सएल6 में नहीं मिलेगा। हालांकि, मारुति अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारें बंद कर देगी, जिसके बाद अर्टिगा भी सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही आएगी।

जल्द लॉन्च होने वाली है पहले से भी शानदार महिंद्रा Scorpio, बेहद ही स्टाइलिश होगा लुक

एक्सएल6 को मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। यह नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली पांचवीं कार होगी। अभी नेक्सा से 4 कारें बेची जाती हैं, जिनमें इग्निस, बेलेनो, सियाज और एस-क्रॉस शामिल हैं।

कीमत की बात करें तो XL6 को 4 वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा गया है जिसमें Zeta MT की कीमत 9,79,689 रुपये, Alpha MT 10,36,189 रुपये, Zeta MT 10,89,689 रुपये और Alpha AT 11,46,189 रुपये में खरीदी जा सकती है।