
hypnotherapy course, hypnotism, hypnotherapist, सम्मोहन,
सम्मोहन (Hypnotism) शब्द सुनने में जितना आकर्षक है उससे कही ज्यादा आकर्षक है सम्मोहन विद्या को कॅरियर के रूप में इस्तेमाल करना। जी हां, पुराने समय में भले ही सम्मोहन को तंत्र-मंत्र और काले जादू से जोड़ा जाता हो लेकिन आज वर्तमान में सम्मोहन हमारे समाज की जरूरत बन गया है, खास तौर पर मेट्रो सिटीज में।
500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए प्रति सेशन तक है फीस
कुछ वर्ष पहले टीवी पर एक शो आया करता था, "राज पिछले जन्म का" इसमें देश की प्रसिद्ध hypnotherapist तृप्ती ज्यानी देश की बड़ी सेलेब्रिटीज को सम्मोहित कर उन्हें उनके पिछले जन्म की याद दिलाती थी। इस शो ने काफी प्रसिद्धी हासिल की और देखते ही देखते पूरे भारत में Past Life Regression (पिछले जन्म की याद दिलाना) का जबरदस्त ट्रेंड चल पड़ा। आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन Past Life Regression के एक सेशन (जो कि अमूमन आधे घंटे से लेकर 2 घंटे तक का होता है) की फीस 2000 रुपए से शुरु होती है। हिप्नोथेरेपी के अन्य सेशन्स की फीस आम तौर पर 500 रुपए प्रति घंटे से शुरु होती है और हिप्नोथेरेपिस्ट की रेपुटेशन तथा क्लाइंट बेस के आधार पर 5000 या 10000 रुपए तक हो सकती है।
आज दुनिया भर के मनोवैज्ञानिकों, चिकित्सकों, न्यूरोसाइंटिस्ट्स की सम्मोहन में रूचि जागी है तो इसीलिए कि यह मानव मन के भीतर झांकने का अवसर देता है और उसके हिसाब से हम किसी भी व्यक्ति के माइंड की रिप्रोग्रामिंग कर सकते हैं। आप भी सम्मोहन सीख कर क्लिनिकली सर्टिफाइड हिप्नोथेरेपिस्ट बन कर अपना कॅरियर बना सकते हैं।
क्या काम करता है Hypnotherapist
एक Hypnotherapist किसी भी व्यक्ति को न केवल उसकी शारीरिक वरन मानसिक बीमारियों से मुक्ति दिला सकता है। आम तौर पर एक Hypnotherapist आपकी पुरानी दुखद यादों को दूर कर सकता है, ड्रग्स/ शराब या किसी भी अन्य नशे की आदत से मुक्ति दिला सकता है, आपके किसी खास बॉडी पार्ट में बिना वजह होने वाले दर्द या तकलीफ को दूर कर सकता है, याददाश्त बढ़ा सकता है, मैरिड़ लाइफ को अच्छी बना सकता है, डिप्रेशन और टेंशन दूर कर सकता है। लेकिन ये सब सिर्फ शुरुआत है, एक अच्छा क्लिनिकल Hypnotherapist आम आदमी के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी लगभग 70 फीसदी बीमारियों को बड़ी सरलता से दूर कर सकता है।
ऐसे करें hypnotherapy course
यूं तो Hypnotherapy का विदेशों में जबरदस्त क्रेज है लेकिन भारत में भी अब इसकी डिमांड बढ़ रही है। इसी कारण से यहां पर भी कई इंस्टीट्यूट्स Hypnotherapy Course करवा रहे हैं। इनकी फीस भी अलग अलग है, न्यूनतम फीस 10,000 रुपए से शुरु होकर 5,00,000 रुपए तक पहुंच जाती है। इसी तरह कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 दिन से लेकर 2 महीने तक की हो सकती है। ये सब इस पर निर्भर करता है कि आप किससे और कहां सीख रहे हैं। अगर आप अपने ही शहर में सीख रहे हैं तो ये बहुत सस्ता पड़ेगा जबकि दूसरे शहर में जाने पर आपको रहने, खाने और आने-जाने का खर्चा एक्स्ट्रा देना होगा।
ये रखें सावधानी
Hypnotherapy Course करते समय आपको कुछ एथिक्स के बारे में भी बताया जाता है। इनका पालन करना अनिवार्य है अन्यथा आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं और जेल भी हो सकती है।
Published on:
17 Jun 2018 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
