नई दिल्लीPublished: Oct 08, 2022 05:12:21 pm
Tanay Mishra
आज का ज़माना तेज़ी से डिजिटलाइज़ेशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "डिजिटल भारत" (Digital India) मुहिम से आज देश तेज़ी से डिजिटलाइज़ेशन की राह पर आगे बढ़ रहा है। आज शॉपिंग हो, खाना आर्डर करना हो, या दूसरे कई काम ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से किए जा सकते हैं। कोरोना काल में डिजिटल जॉब्स, जिन्हें घर से भी किया जा सकता हैं, लोगों की पहली पसंद बन गई। डिजिटल जॉब्स को कही से भी कर सकने की आज़ादी से ये काफी सुविधाजनक होती हैं। नौकरियों के डिजिटल होने की इस दिशा में मार्केटिंग भी कहाँ पीछे रहने वाली है। आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग का चलन भी तेज़ी से बढ़ रहा है।