11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Courses In IGNOU: 13 नए कोर्सेज के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें लिस्ट

New Courses In IGNOU: इग्नू ने विभिन्न स्तरों पर एमबीए, सर्टिफिकेट समेत 13 नए कोर्सेज को एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है। आइए, देखें इस लिस्ट में कौन कौन से विषय हैं।

2 min read
Google source verification
New Courses In IGNOU

New Courses In IGNOU: विभिन्न यूजी, पीजी व अन्य कोर्सेज में दाखिला लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। इग्नू ने विभिन्न स्तरों पर एमबीए, सर्टिफिकेट समेत 13 नए कोर्सेज को एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है। भगवत गीता स्टडीज में एमए पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी प्रकार कृषि व्यापार, हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) भी शुरू किए गए हैं।

अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

दरअसल, 2 जुलाई 2024 को विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति जी राम रेड्डी के सम्मान में ‘जी राम रेड्डी मेमोरियल व्याख्यान’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में इन कोर्सेज को लॉन्च किया गया। इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही आप आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले नामांकन करा लें।

यह भी पढ़ें- NEET PG को लेकर Fake News से बचें, NBE ने नोटिस जारी कर बताया असली नकली का फर्क, देखें यहां

एमबीए कोर्स (MBA Courses In IGNOU) 

  • निर्माण प्रबंधन में एमबीए (MBA in Construction Management)
  • लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में एमबीए(MBA in Logistics and Supply Chain Management)
  • कृषि व्यवसाय प्रबंधन में एमबीए(MBA in Agribusiness Management)
  • स्वास्थ्य सेवा और अस्पताल प्रबंधन में एमबीए(MBA in Healthcare and Hospital Management)

यह भी पढ़ें- CUET UG Result में देरी के कारण छात्रों और कॉलेज दोनों पर मंडराया खतरा

सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses In IGNOU) 

  • पुनर्वास मनोविज्ञान में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Rehabilitation Psychology)
  • आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Disaster Risk Reduction and Management)
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था विशेष शिक्षा में प्रमाणपत्र कार्यक्रम जो समावेशन को सक्षम बनाता है- दृश्य हानि(Certificate Programme in Early Childhood Special Education Enabling Inclusion – Visual Impairment)
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था विशेष शिक्षा में प्रमाणपत्र कार्यक्रम जो समावेशन को सक्षम बनाता है- श्रवण हानि(Certificate Programme in Early Childhood Special Education Enabling Inclusion – Hearing Impairment)
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था विशेष शिक्षा में प्रमाणपत्र कार्यक्रम जो समावेशन को सक्षम बनाता है- बौद्धिक विकलांगता(Certificate Programme in Early Childhood Special Education Enabling Inclusion – Intellectual Disability)
  • गीता अध्ययन में एमए (MA In Geeta Studies)
  • गृह विज्ञान में एमएससी - सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन(MSc in Home Science – Community Development and Extension Management)