11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Counselling 2018: मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद काउंसलिंग स्थगित, स्टूडेंट्स हुए परेशान

IIT कानपुर की ओर से मद्रास हाइकोर्ट के आदेश के बाद JEE Counselling 2018 को होल्ड करने का फैसला लिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 10, 2018

Education,JEE Main,JEE Advance,career courses,education news in hindi,engineering courses,

JEE Counselling 2018, JEE Main, JEE Advance, engineering courses, career courses, education news in hindi, education

देशभर की IITs, NITs, IIITs और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए आयोजित हो रही JEE Counselling 2018 को स्थगित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ गई है। IIT कानपुर की ओर से मद्रास हाइकोर्ट के आदेश के बाद काउंसलिंग को होल्ड करने का फैसला लिया गया है। जोसा की वेबसाइट पर इसकी सूचना भी दी गई है। जेईई एडवांस्ड में स्टूडेंट्स के अंकों पर विवाद के बाद यह फैसला लिया गया है। सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसेब) के कॉर्डिनेटर इंस्टीट्यूट एमएनआइटी से मिली जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को जोसा की वेबसाइट देखने को कहा जा रहा है।

थर्ड राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट नहीं
जोसा के दो राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट पहले ही अनाउंस किया जा चुका है। अब हजारों स्टूडेंट्स अगले राउंड्स में बेहतर ब्रांच मिलने की उम्मीद लिए बैठे हैं। स्टूडेंट विनायक शर्मा एमएनआइटी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि फैसले ने परेशान किया है। स्टूडेंट क्षितिज का कहना है कि फैसले के बाद चिंता बढ़ गई है। स्टूडेंट्स को कहा जा रहा है कि वेबसाइट देखें काउंसलिंग प्रॉसेस दोबारा से शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि स्टूडेंट्स थर्ड राउंड काउंसलिंग के इंतजार में बैठे हैं। थर्ड राउंड अलॉटमेंट का रिजल्ट ६ जुलाई को आना था।

नए सिरे से हो सकती है काउंसलिंग की शुरुआत
आइआइटी कानपुर का कहना है कि स्टूडेंट्स की रैंक अंकों के आधार पर सही है। इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, जबकि कुछ स्टूडेंट का कहना है टू डेसिमल के आंसर पेपर में इंस्ट्रक्शन के हिसाब से दिए गए थे। ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिलना चाहिए। काउंसलिंग के अधिकारियों के अनुसार, यदि कोर्ट का डिसीजन आइआइटी कानपुर के अनुसार नहीं आता है तो नए सिरे से फस्र्ट राउंड से काउंसलिंग होगी। इसमें स्टूडेंट्स की रैंक में भी बदलाव हो सकता है। यदि आइआइटी कानपुर के फेवर में डिसीजन आता है तो थर्ड राउंड से ही काउंसलिंग शुरू होगी। आइआइटी कानपुर ने डबल बेंच में अपील की है। अब स्टूडेंट्स कोर्ट के डिसीजन का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनके इंजीनियरिंग में एडमिशन की राह आसान हो सके।